लोकतंत्र का यज्ञः जिले में शहरी निकाय चुनाव में उत्साह से भाग ले रहे मतदाता, कुल 57.43 फीसद वोट पड़े
कानून व्यवस्था समेत, मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली, सात फर्जी वोटर भी पकड़े, हादसे में वृद्धा की मौत
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। लोग उत्साहित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। विभिन्न मतदान केंद्रों पर पर्व जैसा माहौल है। ऐसे मतदान केंद्रों को गुब्बारे आदि से सजाया गया है। पिंक मतदान केंद्रों पर सजावट देखते ही बनती थी। शाम मतदान समाप्त होने तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 57.43 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मतदान के प्रति बुजुर्गों से लेकर नए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया है।
कुछ स्थानों पर फर्जी वोट पड़ने की भी शिकायत मिली है। फर्जी वोट डालने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से मतदान और कानून व्यवस्था पर नजर खुद वरिष्ठ अधिकारी रख रहे हैं। मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मतदान वाले क्षेत्रों में खुद दौरा कर रहे हैं। उन्होंने विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से बातचीत भी की। मतदान केंद्रों विकलांग, लाचार, बीमार मतदाताओं को ह्वील चेयर उपल्ब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई है। इसका कई मतदाताओं ने उपयोग भी किया। मतदान वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। मतदान के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों में आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी चले।
सात बजे शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया
स्थानीय शहरी निकाय चुनाव में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई थी। लोग वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में खड़े हो गए थे। जिले में एक नगर पालिका परिषद दादरी, पांच नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर में मतदान शुरू से ही जारी है। रबूपुरा नगर पंचायत के चेयरमैन और सभी पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
एक लाख 69 हजार हैं मतदाता
मतदान वाले क्षेत्रों में करीब एक लाख 69 हजार मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। इनमें से 90,354 मतदाता पुरुष और 78,570 महिला मतदाता हैं। मतदान 72 वार्डों के 35 मतदान केंद्रों पर जारी है। मतदान के लिए जिले को नौ जोनों और 21 सेक्टरों में बांटा गया है। इनके अलावा 6 सुपर जोन भी बनाए गए हैं।
फर्जी वोट डालते दो गिरफ्तार
दादरी थाने की पुलिस ने नगर निकाय चुनाव में फर्जी वोट डालने के आरोप में गिरफ्तार उन्हें जेल भेज दिया है। फर्जी वोट डालने की घटना मिहिर भोज बालिका डिग्री कालेज के बूथ नंबर 63 और बूथ नंबर 64 पर घटी। दोनों के पास वोट डालने वाली पर्ची का मिलान पीठासीन अधिकारी के करने पर सूची से मिलान नहीं हुआ। फर्जी वोट डालने के आरोप में पकड़े गए की पहचान राम खिलावन और अहमद के रूप में हुई है। राम खिलावन के पास से इकरामुद्दीन पुत्र जौहर खान निवासी नई आबादी मोहल्ला मेवातियान दादरी और अहमद से बल्लू पुत्र सुलेमान निवासी पीपल वाली मस्जिद मो. मेवातियान दादरी गौतमबुद्धनगर के नाम से पर्ची पाई गई थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमिश्नर ने मतदाताओं से की बात
मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने दादरी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में दादरी क्षेत्र में मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मतदान के बारे में कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग सरलता से कर सकें। उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कई मतदाताओं से बातचीत भी और पूछा कि मतदान के दौरान उन्हें किसी तरह की दिक्कत तो नहीं हुई। किसी की ओर से मतदान करने में रुकावट तो नहीं डाली गई।
पुलिस कमिश्नर, डीएम व अधिकारियों की नजर
जिले में मतदान प्रकिया, कानून व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजामों सहित व्यवस्था पर खुद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकार मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी नजर है। वे लगातार मतदान वाले क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी दनकौर नगर पंचायत में पहुंचकर मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान की प्रक्रिया को देखा। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मतदान कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों को मतदान के बारे में दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कई मतदाताओं से बातचीत भी की।
मतदान समाप्त होने तक जिले में कुल 57.43 फीसद वोट पड़े
स्थानीय नगरीय निकाय चुनाव में विभिन्न क्षेत्रों में मतदान समाप्त होने तक कुल 57.43 फीसद वोट पड़ चुके थे। इनमें नगर पालिका परिषद दादरी में 51.58, नगर पंचायत दनकौर में 64.73 फीसद, नगर पंचायत बिलासपुर में 74.01, नगर पंचायत जेवर में 64.28 और नगर पंचायत जहांगीरपुर में 65.73 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।
वोट डालने जा रही वृद्धा को ट्रक ने कुचला
कस्बा दादरी में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। वोट डालकर लौट रही बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने सड़क को जाम करने का प्रयास किया लेकिन सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवा दिया। पुलिस ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर बस को अपने कब्जे में ले लिया है। वृद्ध महिला की पहचान परवीन बानो के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के रोड को बंद करने के अनुरोध पर पुलिस ने रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया।
दो और फर्जी वोटर गिरफ्तार
स्थानीय शहरी निकाय चुनाव में मतदान के दौरान दो और फर्जी वोटर गिरफ्तार किए गए हैं। ये फर्जी वोटर राजेंद्र इंटर कालेज बिलासपुर के बूथ नंबर आठ और 11 से पकड़े गए। दोनो के पास वोट डालने वाली पर्ची का मिलान पीठासीन अधिकारी के करने पर मतदाता सूची से मिलान नहीं हुआ। फर्जी वोटर अंगेश के पास से विनोद पुत्र बदन सिंह निवासी 61/1 सिरजेखानी द्वितीय तथा नाजिम के पास से मोहम्मद समी पुत्र समसुद निवासी सिरजेखानी कस्बा बिलासपुर थाना दनकौर के नाम से आधार कार्ड और पर्ची पाई गई। थाना दनकौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कर लिया है।
तीन और फर्जी वोटर गिरफ्तार
नगर निकाय चुनाव में तीन और फर्जी वोट डालने वाले लोगों को मिहिर भोज बालिका डिग्री कालेज के बूथ नंबर 64 और पोलिंग सेंटर वैदिक कन्या इन्टर कालेज से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के पास वोट डालने वाली पर्ची का मिलान पीठासीन अधिकारी के करने पर सूची से मिलान नहीं हो सका। पकड़े गए शहनाज के पास से समीर आलम पुत्र मो. इकराम निवासी स्टेट बैंक के पास नई आबादी थाना दादरी, शाहरुख के पास से सिराजुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन नि. 189, नई आबादी थाना दादरी और इमरान के पास से सोहैब अहमद पुत्र आशिफ नि. ब्रह्मपुरी, दादरी के नाम से पाई गई। इस मामले में थाना दादरी पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए बना रहे थे दबाव दो धरे गए
दादरी थाने की पुलिस ने नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं को अपने पक्ष मे वोट डालने के लिए अनुचित दबाब बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला जूनियर हाई स्कूल जीटी रोड दादरी के मतदान केंद्र का है। दोनों आरोपी चैयरमेन के प्रत्याशी अय्यूब मलिक के पक्ष में वोट देने के लिए दबाव बना रहे थे। इनकी पहचान परवेज मलिक निवासी नई आबादी कस्बा दादरी और करतार सिंह निवासी एस्कोर्ट कालोनी कस्बा दादरी के रूप में हुई है।