मुसीबत से बचना है तो नोएडा में कार निकालने से पहले जान लें ट्रैफिक प्लान
नोएडा : अगर आप नोएडा में रहते है और मुसीबत से बचना चाहते है तो नोएडा का ट्रैफिक प्लान जान लें। यातायात पुलिस ने कुछ सड़कों को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फ़ेडरल भारत को भेजी प्रेस रिलीज़ में बताया कि 4,17 और 21 मई को कुछ सड़कों पर गाड़ियों की प्रवेश वर्जित की गई है।
नोएडा एलिवेटेड मार्ग पर उक्त तीन तारीख को रात्रि में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक आवागमन को बाधित को बाधित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुराने पोलों को हटाकर रात्रि में नए पोल लगाए जायेंगे | इस दौरान सेक्टर- 31 व 25 चौक से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकते है। सेक्टर 18 की ओर से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात कैम्ब्रिज तिराहा सेक्टर-27 से एलिवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।एनटीपीसी से सेक्टर-60 की ओर जाने वाला यातायात एनटीपीसी के सामने एलिवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा।किसी भी असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है।