काला धंधाः हवाला के 50 लाख रुपयों के साथ तीन गिरफ्तार, गिरोह के पांच लोग फरार
किसी व्यापारी का 50 लाख की ब्लैक मनी को ह्वाइट मनी में बदलने की फिराक में थे, फर्जी आधार कार्ड व आईडी का करते थे इस्तेमाल
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने हवाला के अवैध 50 लाख रूपये के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इसी थाना क्षेत्र से पुलिस ने हवाला के ही दस लाख रुपयों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरोह के पांच लोग फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। ये टीम उनके मिलने संभावित स्थान की ओर रवाना हो गई है।
क्या है मामला
थाना सेक्टर 20, नोएडा की पुलिस को आज सोमवार को मुखबिर ने दी कि कुछ लोग हवाला के रूपयों के साथ यहां मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस चौकन्नी हो गई। तुरंत ही पुलिस ने विभिन्न माध्यमों से संदिग्धों के बारे में पता किया। पुलिस ने मेट्रो स्टे होटल सेक्टर 27, नोएडा के पास से तीन लोगों को 50 लाख रुपयों के साथ दबोच लिया। पकड़े लोग अपने रुपयों की मौजूदगी के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके।
कौन हैं हवाला के कारोबारी
पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान कुमार आर्यन (उम्र 38 वर्ष) निवासी रामाश्रय अपार्टमेंट एग्जिविशन रोड थाना गांधी मैदान जिला पटना बिहार, दूसरे अरविंद कुमार (उम्र 45) निवासी ग्राम वैरिया थाना केसरिया जिला मोतिहारी बिहार के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जी-4 गणेश नगर पाण्डव नगर, दिल्ली में रहता था। तीसरे की पहचान विजय (उम्र 43) निवासी मकान नंबर 78ए पाकेट ए दिलशाद गार्डेन दिल्ली के रूप में हुई है।
क्या मिला इनके पास से
पुलिस ने इनके पास से हवाला की अवैध रकम 50 लाख रुपये, फर्जी आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज, एक स्विफ्ट डिजायर कार और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से जो तीन मोबाइल बरामद किए हैं उसे वह संदिग्ध मान रही है। इन मोबाइल फोनों की वह जांच कर रही है।
कैसे करते थे यह काला धंधा
पुलिस न बताया कि ये लोग फर्जी आईडी और अन्य दस्तावेजों का प्रयोग कर धोखाधडी कर हवाला के 50 लाख रुपयों को किसी बिजनेस मैन को ब्लैक मनी से व्हाइट मनी में बदलने के लिए लाए थे। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि ये रुपये वे संजीव कुमार निवासी पटना बिहार को लाना था। इस कार्य में अन्य चार व्यक्तियों लोग भी शामिल हैं। इनका बकायदा गिरोह है। गिरोह के अन्य पांच लोग फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उन्हें उनके मिलने के स्थान की ओर रवाना कर दिया गया है। उनके विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है।