×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

छोटी उम्र, बड़ा अपराधः पुलिस ने दो नाबालिगों को अपनी अभिरक्षा में लिया, एक गिरफ्तार

आरोपियों के पास से चोरी की 11 बाइक बरामद, कटी हुई कई मोटर साइकिलों के पुर्जे भी मिले, एक फरार पुलिस कर रही तलाश

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सूरजपुर पुलिस ने एक ऐसे दुपहियां वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसके दो सदस्य नाबालिग हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दो नाबालिगों को अपनी अभिरक्षा में लिया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

क्या है मामला

थाना सूरजपुर की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाला शातिर गिरोह सक्रिय है। इस सूचना पर अपने विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाकर आज मंगलवार को पुलिस दो बाल अपचारियों को भट्टा गोलचक्कर से ओमीक्रान-1 की ओर जाने वाले रास्ते से अपनी अभिरक्षा में ले लिया। उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बुलेट मोटर साइकिल मिली। मौके पर ही थाना स्थानीय पर नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी ने बाल अपचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में घूम-फिरकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं। चोरी की मोटरसाइकिलों को दोनों अपने एक अन्य साथी पुलकित तोमर के जरिये अपने फुफेरे भाई तुषार को 7-8 हजार रुपये में बेच देते हैं। तुषार इन चोरी की मोटरसाइकिलों को आगे बेच देता है। जो मोटरसाइकिल नहीं बिक पाती हैं उसे काटकर पार्ट्स (पुर्जा) के रूप में बेच देता है।

पुलकित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाल अपचारियों की निशांदेही पर पुलिस ने पुलकित तोमर को तुषार के घर ग्राम इकलेडी, थाना कपूरपुर, जिला हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशांदेही पर तुषार के घर के बगल में स्थित घेर से पुराल के नीचे छिपाकर खड़ी की गई चोरी की 10 मोटरसाइकिलों और कटी हुईं कई मोटरसाइकिलों के पुर्जे बरामद हुए हैं। तुषार काफी तलाश के बाद भी नहीं मिल सका। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। बरामद हुईं मोटरसाइकिलें बाल अपचारियों ने मिलकर थाना दादरी, थाना सूरजपुर, थाना इकोटेक प्रथम, थाना सेक्टर-39 व अन्य थाना क्षेत्रो से चोरी की थी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close