अजीब शौकः घरों में बिजली उपकरणों की चोरी करता था चोरी, कर देता था अंधेरा
पुलिस ने दबोचा, उसके निशांदेही पर तीन लाख रुपये कीमत के मिले चोरी किए बिजली के उपकरण
नोएडा। उसको अजाब शौक है। वह घरों में बिजली के उपकरणों की चोरी कर घरों में अंधेरा कर देता था। उसने इस शौक को पूरा करने के लिए कई घरों में अंधेरा कर दिया। इस अजीब शौक वाले बिजली के उपकरणों के चोर को थाना सेक्टर 63 नोएडा की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से करीब तीन लाख रुपये की अनुमानित कीमत के बिजली के उपकरण बरामद किए हैं। कौन है अजीब शौक वाला व्यक्ति
पुलिस को शिकायत मिल रही थी कोई व्यक्ति घरों से बिजली के उपकरणों की चोरी कर उनके घरों में अंधेरा कर देता है। पुलिस इस शिकायत पर चौकन्नी हो गई। कुछ इसी तरह की तहरीर कल बुधवार को भी थाना सेक्टर 63 की पुलिस को मिली। इस तहरीर के अनुसार उसके घर से चोरों ने बिजली का सामान चुरा लिया है। पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी और मुखबिर से मिलने पर आज बृहस्पतिवार को 18 मई को घरों से बिजली उपकरणों की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी पहचान जीतू चौधरी मूल निवासी नगला तिकोना थाना कुवारसी जिला अलीगढ़ बताया है। वह वर्तमान में तरूण के मकान सेक्टर 11 नोएडा में रहता था। पुलिस ने उसके नोएडा वाले किराये के मकान से ही गिरफ्तार कर लिया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने उसके पास से विभिन्न घरों से चुराये गए दो बोरे बिजली के तार (कुल एक कुंटल 12 किलो 800 ग्राम वजन), एक बोरा जिनमें बिजली के 70 बोर्ड (कुल सामान की कीमत करीब 3 लाख रुपये) बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमें दर्ज कर उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है।