अवैध टेलीफोन एक्सचेंजः इंटरनेशनल काल को बदल देते थे लोकल काल में, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका
भारत सरकार को पहुंचा रहे थे आर्थिक क्षति, एसटीएफ व नोएडा फेस-1 की टीम ने दो को दबोचा, कई आपराधिक गतिविधियों को अंंजाम दिया जा सकता है अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-1 और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिये इंटरनेशनल काल को लोकल काल में बदलकर भारत सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे थे। इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से कई आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा सकता है। पुलिस को आशंका है कि कहीं इस अवैध टेलीफोन एक्सचेंज के जरिये देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम तो नहीं दिया जा रहा था। पुलिस इस कोण को भी जांच में ध्यान रख रही है।
कौन हैं अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कल बृहस्पतिवार को जिन दो लोगों को अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है उनकी पहचान अंशु कुमार सक्सेना और कन्हैया कुमार झा के रूप में हुई है। संयुक्त टीम ने इन्हें ए-44, सेक्टर-2 नोएडा से गिरफ्तार किया है।
कैसे इंटरनेशनल काल को लोकल काल में बदल देते थे
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े दोनों आरोपियों ने वीओआईपी कॉल्स को लोकल नेटवर्क पर परिवर्तित कर संचार माध्यम बनाया था। इस टेलीफोन एक्सचेंज व्यवस्था को भारत में स्थापित करने के लिए भारत सरकार से लाइसेंस लेना होता है। इसी के बाद ही ऐसा टेलीफोन एक्सचेंज स्थापित किया जा सकता है। ये दोनों आरोपी इस नियमों को ताक पर रखकर बिना कोई लाइसेंस लिए ही अवैध रुप से एक अलग संचार माध्यम का मशीन सेटअप की व्यवस्था कर लेते थे। इसके जरिये वे इंटरनेशनल काल को लोकल काल में बदल देते थे।
क्या है इसके नुकसान
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की व्यवस्था पूरी तरह से अवैध तो है ही, यह न केवल भारत सरकार से कर चोरी करने का एक तरीका है बल्कि कई प्रकार की आपराधिक गतिविधियों जैसे जासूसी, हवाला, स्मलिंग, फिरौती एवं अन्य प्रकार के आपराधिक कृत्यों के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। इससे अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाला आर्थिक लाभ होता है लेकिन देश को भारी नुकसान सहना पड़ता है।
कहां के रहने वाले हैं आरोपी
अंशु कुमार सक्सेना ए-132, फोरचुन रेजिडेंसी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद और कन्हैया कुमार झा मूल रूप से ग्राम घुघराह, थाना जाले, जिला दरबंगा, बिहार का रहने वाला है। वह वर्तमान में नं0-267, ओम विहार गली नंबर-21, फेज 1ए, उत्तमनगर, दिल्ली में रह रहा था।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
पुलिस ने इनके पास से एक सीपीयू, तीन वाई-फाई, एक टाटा एफएमएस, एक स्विच राउटर, एक डेल सर्वर, एक मॉनीटर,एक पैन कार्ड और अन्य कनेटिंग केबल बरामद किया है।