×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सहायताः गरीब छात्र-छात्राओं को पाठ्य व खाद्य सामग्री बांटी, आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया

पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम गरीबों के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए आगे आई, गरीब बच्चों की मदद का सिलसिला जारी रखे है

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम ने आज शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट, गौर चौक के पास अनप्रिविलेज्ड स्कूल में गरीब और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री और खाद्य सामग्री बांटी। टीम ने भविष्य में शिक्षा के मामले में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

गरीब बच्चों के भविष्य संवारने जुटी है टीम

पहल वेलफेयर फाउंडेशन की टीम गरीब बच्चों को शिक्षित करने और उनका भविष्य संवारने में लगातार अपना योगदान दे रही है। इसी योगदान के तहत पहल की टीम ने बच्चों को पाठ्य-पठन सामग्री के साथ ही बिस्कुट, जूस आदि का वितरण किया। पहल की टीम ने गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने में लगातार अपना योगदान दे रहे शिक्षकों के प्रति आभार भी जताया।

बच्चों सही मार्गदर्शन की जरूरत

इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। इसके शिक्षा वह प्रभावशाली हथियार है जो अगर बच्चों को सही समय पर दिया जाए तो वह आगे चलकर देश और समाज को विकास के रास्ते पर ले जा सकते हैं। वे समाज की धुंधली तस्वीर को बिलकुल साफ कर सकते हैं। वे उनमें जान डाल सकते हैं। बच्चे अपने और देश के भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं। अच्छे और बुरे में फर्क कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारी संस्था गरीब और सड़क पर रह रहे बच्चों को गरीबी के अंधेरे से निकालकर शिक्षा की रोशनी में ले जा रही है। आधारभूत सुविधाओं के अभाव में गरीब परिवारों के बच्चों को उचित शिक्षा नहीं मिल पाती है, जिसके लिए संस्था सदैव यह प्रयास करती है कि गरीब परिवारों के बच्चे आधारभूत सुविधाओं के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रह जाएं। पहल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित अनप्रिविलेज्ड स्कूलों के गरीब बच्चों को लगातार पाठ्य सामग्री एवं बुनियादी सुविधाएं को मुहैया कराया है और यह सिलसिला लगातार जारी है।

शिक्षा प्रदान करना पुण्य का काम

पहल संस्था के उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना पुण्य का कार्य है। बच्चे शिक्षित होंगे तो वे आगे चलकर घर-परिवार और समाज के लिए उपयोगी साबित होंगे। संस्था के सेक्रेटरी राजीव चटर्जी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा रहता है। शिक्षा वह साधन है जो व्यक्ति को सफल और महान बनाता है।

इनका रहा सहयोग

इस मौके पर पहल संस्था के अध्यक्ष डीके सिंह, संस्था के उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, संस्था के सेक्रेटरी राजीव चटर्जी के अलावा प्रिया सिंह, राजेंद्र सिंह चौधरी, रेखा शर्मा, मीना बंसल आदि का सहयोग रहा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close