×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

कार्रवाईः भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत सही मिली, लेखपाल हुआ निलंबित, जांच में खाद की भूमि पर कब्जे की शिकायत सही मिली

शिक्षा के अधिकार योजना के तहत कई लेखपालों ने गलत आय प्रमाण पत्र जारी किए, जांच के आदेश, सही पाए जाने पर हो कड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। शनिवार को आयोजित गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बड़ी कार्रवाई हुई। एक मामले में भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। एक दूसरे मामले में शिक्षा के अधिकार योजना के तहत गलत आय प्रणाम जारी करने वाले लेखपालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए हैं।

क्या है मामला

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा दादरी तहसील में तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान वे आम लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी अवसर पर ग्राम बिसहाड़ा के ग्राम प्रधान ने गांव के खाद के गड्ढे की भूमि खसरा संख्या 398 पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज करा दी। इस शिकायत की मौके पर जाकर जांच की गई तो शिकायत सही मिली। अवैध कब्जे की शिकायत सही पाए जाने पर तुरंत भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया। इसके लिए दोषी तत्कालीन लेखपाल राजपाल को जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर आलोक कुमार गुप्ता को निलंबित करने के आदेश दिए। आदेश के परिपालन में लेखपाल राजपाल को निलंबित कर दिया गया है।

आरटीई के तहत गलत आय प्रमाण पत्र दिया

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राइट टू एजुकेशन (आरईटी) योजना के तहत निजी विद्यालयों में गलत आय प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने राइट टू एजुकेशन योजना को लेकर जारी किए गए आय प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आय प्रमाण पत्र गलत पाए जाएं तो संबंधित लेखपालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close