कार्रवाईः भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत सही मिली, लेखपाल हुआ निलंबित, जांच में खाद की भूमि पर कब्जे की शिकायत सही मिली
शिक्षा के अधिकार योजना के तहत कई लेखपालों ने गलत आय प्रमाण पत्र जारी किए, जांच के आदेश, सही पाए जाने पर हो कड़ी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा। शनिवार को आयोजित गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान बड़ी कार्रवाई हुई। एक मामले में भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया गया। एक दूसरे मामले में शिक्षा के अधिकार योजना के तहत गलत आय प्रणाम जारी करने वाले लेखपालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए हैं।
क्या है मामला
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा दादरी तहसील में तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान वे आम लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी अवसर पर ग्राम बिसहाड़ा के ग्राम प्रधान ने गांव के खाद के गड्ढे की भूमि खसरा संख्या 398 पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज करा दी। इस शिकायत की मौके पर जाकर जांच की गई तो शिकायत सही मिली। अवैध कब्जे की शिकायत सही पाए जाने पर तुरंत भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया गया। इसके लिए दोषी तत्कालीन लेखपाल राजपाल को जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर आलोक कुमार गुप्ता को निलंबित करने के आदेश दिए। आदेश के परिपालन में लेखपाल राजपाल को निलंबित कर दिया गया है।
आरटीई के तहत गलत आय प्रमाण पत्र दिया
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राइट टू एजुकेशन (आरईटी) योजना के तहत निजी विद्यालयों में गलत आय प्रमाण पत्र के आधार पर प्रवेश के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने राइट टू एजुकेशन योजना को लेकर जारी किए गए आय प्रमाण पत्रों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आय प्रमाण पत्र गलत पाए जाएं तो संबंधित लेखपालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें।