×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हाईफाई लूटमारः मोबाइल फोन लूट के मिले रुपयों से मेंटेन करता था लक्जरी होंडा सिटी कार

मोबाइल लूटपाट गिरोह का गैंगलीडर है यह व्यक्ति, पुलिस ने गिरफ्तार कर फिलहाल दस मोबाइल फोन किए बरामद

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 24 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल लूटपाट गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है जो मोबाइल लूट से मिले रुपयों से होंडा सिटी जैसे लक्जरी कार को मेंटेन करता था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर इसके पास से फिलहाल विभिन्न कंपनियों के दस मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने वह होंडा सिटी कार भी बरामद कर लिया है जो मोबाइल लूट के रुपये से वह मेंटेन रखता था।

कौन है मोबाइल लूटपाट गिरोह का सरगना

पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह नोएडा सहित एनसीआर के विभिन्न जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल लूट और झपटमार गिरोह का सरगना है। पुलिस ने उसे आज रविवार को विडियोकॉन चौराहा सेक्टर 11 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी तलाश रही थी। उसकी पहचान ऋषभ दयाल उर्फ राहुल के रूप में हुई है। वह निवासी मोहल्ला भीतर बाजार गली नंबर-3,पल्लन हलवाई के पास कस्बा व थाना इंदरगढ़ जिला कन्नौज का मूल निवासी है। वर्तमान में वह मकान नंबर ए-627 तृतीय तल बी-733 जीडी कालोनी मयूर विहार फेस-3 घण्डौली थाना गाजीपुर दिल्ली में रहता था।

कैसे करता था मोबाइल लूट

पुलिस ने बताया कि ऋषभ ने पूछताछ में बताया है कि वह नोएडा, दिल्ली सहित एनसीआर के विभिन्न जिलों और क्षेत्रों में मार्केट, फैक्ट्री एरिया में आने-जाने वाले लोगों से मोबाइल फोन छीन लेता है। मोबाइल फोन छीनने के बाद वह राह चलते भोले-भाले लोगों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में बेच देता था। उसने पुलिस को बताया कि बीते साल की 29 दिसंबर2022 को थाना सेक्टर 24 क्षेत्र से करीब 14 मोबाइल फोन और लूटपाट में प्रयुक्त मोटर साइकिल और स्कूटी की बरामदगी पर अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ था और जेल गया था लेकिन जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर नोएडा में मोबाइल फोन लूटने का कालाधंधा करने लगा। इसी महीने की 18 मई को उसके विरुद्ध गैगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें वह फरार चल रहा था।

शातिर लुटेरा है ऋषभ

पुलिस ने कहा कि ऋषभ दयाल उर्फ राहुल शातिर मोबाइल फोन लुटेरा और झपटमार है। उसके विरूद्ध नोएडा एनसीआर क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन लूट, झपटमारी, गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज हैं। उससे बरामद लूट और झपटमारी के मोबाइल फोनों के बारे में पुलिस अन्य थानों से जानकारी जुटा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close