×
उत्तर प्रदेशखेलगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः खेलों में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का आना शुरू

जयपुर, पूर्वांचल, पंजाब और एडम यूनिवर्सिटी के कबड्डी के खिलाड़ी आए, परंपरागत तरीके से हुआ स्वागत

ग्रेटर नोएडा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए विभिन्न राज्यों और विश्वविद्यालयों से खिलाड़ियों का यहां आना शुरू हो गया। खिलाड़ियों के आने पर उनका रेलवे, बस स्टेशनों आदि पर उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।

अधिकारियों ने किया स्वागत

गौतमबुद्ध नगर जिले की उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने के लिए जयपुर, पूर्वांचल, पंजाब एवं एडम यूनिवर्सिटी के कबड्डी के खिलाड़ी रविवार को यहां पहुंचे। उनका हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि जिले में आने वाले खिलाड़ियों की ठहरने, खाने और जलपान आदि की व्यवस्थाएं पूरी की जा चुकी हैं।

23 मई शुरू होगी कबड्डी प्रतियोगिता

उन्होंने बताया कि 23 मई से शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम के इंडोर हॉल में कबड्डी की प्रतियोगिता शुरू होगी। कबड्डी के खिलाड़ी यहां आ चुके हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close