×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

निर्देशः विशेष अभियान चलाकर करें जारी किए गए प्रमाण पत्रों की जांच, गलत पाए जाने पर तुरंत निरस्त करें

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश, गलत प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभार में आज सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण पत्र से संबंधित लंबित मामलों को तुरंत निपटारा करें। उन्होंने इससे संबंधित शिकायतें भी सुनीं।

जांच कर लंबित मामलों का करें निस्तारण

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जाति प्रमाण से संबंधित लंबित मामलों की जांच कर उनका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में विशेष अभियान चलाकर जारी किए गए जाति प्रमाण पत्रों की जांच करें और यदि जांच में कोई भी जाति प्रमाण पत्र गलत तरीके से जारी किया गया पाया जाता है तो तत्काल उसको निरस्त करें। गलत जाति प्रमाण जारी करने में संलिप्त पाए जाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

निर्धारित समय में मामलों का करें निस्तारण

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र के जो भी आवेदन आते हैं, उनको संबंधित अधिकारी निर्धारित अवधि में जांच के बाद जारी करें। इससे आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनको एक निर्धारित समय में उनके प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेंगे।

ये अधिकारी थे बैठक में शामिल

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close