×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टप्रयागराजप्रयागराज मंडल

आईएएस परीक्षा में किया कमालः इशिता किशोर रहीं देश भर में अव्वल स्मृति ने पाया चौथा स्थान

अव्वल आने वाली बेटी ग्रेटर नोएडा की तो चौथा हासिल करने वाली बेटी रहती है नोएडा में

ग्रेटर नोएडा। देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित व सबसे कठिन परीक्षा माने जाने वाली यूपीएससी सीएसई (UPSC CSE) में गौतमबुद्ध नगर जिले की दो बेटियों ने सिर्फ पास ही नहीं की बल्कि टॉप कर परिवार, समाज, जिले और का नाम रोशन कर दिया है। इशिता किशोर ने यूपीएससी-2022 की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है तो स्मृति मिश्र ने चौथा प्राप्त किया है। उनकी इस सफलता पर उनके परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है।

तीसरे बार के प्रयास किया इशिता ने टॉप

इशिता अपना का पूरा नाम इशिता किशोर लिखती है। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा तीसरे प्रयास में टॉप किया है। वह दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अर्थशास्त्र (इकोनामिक्स) में स्नातक (ग्रेजुएट) हैं। फिर उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। तीसरे प्रयास में उन्होंने वर्ष 2022 की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया। वह ग्रेटर नोएडा के जलवायु विहार में अपने परिवार के साथ रहती हैं।

मां और परिवार को दिया श्रेय

यूपीएससी 2022 में पहला स्थान हासिल करने वाली इशिता किशोर ने परीक्षा की सफलता का श्रेय अपनी और परिवार को दिया है। उनका कहना है कि परिवार और मां के समर्थन के बिना वह यह सफलता नहीं हासिल कर सकती थीं। वह दो बार प्रारंभिक परीक्षा पास नहीं कर सकीं थी। तीसरे बार की सफलता ने सभी खामियों को भर दिया है।

नोएडा के सेक्टर 41 में रहती हैं स्मृति

Federal Bharat। आईएएस की परीक्षा में देश भर में चौथा स्थान हासिल करने वाली स्मृति मिश्र।

यूपीएससी परीक्षा में चौथा स्थान हासिल करने वाली स्मृति मिश्र नोएडा के सेक्टर 41 में अपने परिवार (मां अनिता मिश्र) के साथ रहती हैं। उनके पिता राजकुमार मिश्र बरेली में सीओ के पद पर तैनात हैं। वह मूल रूप से प्रयागराज की निवासी है। उनके आईएएस परीक्षा की सफलता वह भी देश भर में चौथा स्थान हासिल करने पर परिवार और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके भाई लोकेश मिश्र सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close