दर्दनाकः छत्तीसगढ़ से अपहृत लड़की बरामद कर लौट रही पुलिस कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला हेड कांस्टेबल व ड्राइवर की जान गई
बृहस्पतिवार की तड़के ड्राइवर के इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हुआ हादसा, दो एएसआई, लड़की के पिता व अन्य परिजन घायल अस्पताल में भर्ती
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार की तड़के करीब साढ़े पांच बजे छत्तीसगढ़ से अपहृत लड़की को बरामद कर लौट रही हरियाणा पुलिस की कार पलट गई। इस हादसे में एक महिला कांस्टेबल और कार के ड्राइवर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा ड्राइवर इमरजेंसी ब्रेक लगाने से हुआ।
क्या है मामला
बृहस्पतिवार को हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना खरखोदा से एएसआई वेदपाल सिंह, एएसआई वीरपाल सिंह और महिला हेड कांस्टेबल बबीता एक लड़की के अपहरण के मामले में दर्ज एफआईआर के तहत लड़की की बरामदगी के लिए अर्टिगा कार से अपहृत लड़की, अपहरण का आरोपी डाक्टर पुत्र राजेश को लेकर, लड़की के पिता रामनरेश, उल्फत के साथ जिला शक्ति छत्तीसगढ़ से वापस खरखौदा हरियाणा जा रहे थे। उनकी कार ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंची ही थी कि सुबह करीब 5.30 बजे ड्राइवर ने कार में इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इससे कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे पर ही पलट गई। कार में सवार एएसआई वेदपाल सिंह, एएसआई वीरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल बबीता, ड्राइवर प्रदीप, लड़की के पिता रामनरेश व अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने महिला हेड कांस्टेबल बबीता और ड्राइवर प्रदीप निवासी गोपालपुर थाना खरखोदा जिला सोनीपत को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का इलाज जारी है। कार में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं।