×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शत-प्रतिशत माल बरामदः जिस घर में था किरायेदार उसी घर का लॉकर तोड़कर की चोरी

चोरी के 18 घंटे बाद ही पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार, 4 लाख 70 हजार रुपये चोरी के बरामद

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नेट थाना थाना दादरी की पुलिस ने चोरी की घटना का मात्र 18 घंटे के अन्दर ही चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किया हुआ सारा रुपया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बरामद 4 लाख 70 हजार रुपये की चोरी हुई थी।

कौन हैं चोरी के आरोपी

थाना दादरी की पुलिस ने आज मंगलवार को अपने विभिन्न स्रोतों और मुखबिर की गुप्त सूचना पर चोरी की घटना के मात्र 18 घंटे के भीतर ही चोरी का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो कथित शातिर चोरों पुनीत और चिंटू उर्फ सत्यम निवासी दोनों निवासी मिलन विहार कॉलोनी, कस्बा व थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर को पायल सिनेमा मैदान के पास से गिरफ्तार किया।

दिन-दहाड़े घर का लॉकर तोड़ की चोरी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनसे जो 4 लाख 70  हजार रुपये बरामद हुए हैं वह उन्होंने अपने पड़ोसी राहुल के घर से दिन में लॉकर का ताला तोड़कर चुराये थे। वे चोरी के बाद रुपये पुनीत के घर में छिपा दिए थे।

जिस घर में चोरी की उसी में किरायेदार था

चोरी का आरोपी चिंटू, राहुल पायला के मकान में किराये पर अपनी मां के साथ रहता था। उसे जानकारी थी कि राहुल ने कुछ समय पहले जमीन बेची है और जमीन की बिक्री से मिले रुपये को लॉकर में रखा है।इस जानकारी का उन्होंने नाजायज फायदा उठाया और उन दोनों ने मिलकर लॉकर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे रुपये निकालकर पुनीत के घर में छिपा दिए।

पुलिस टीमें गठित हुई थी

दिन-दहाड़े हुई इस चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया था। पुलिस अधिकारियों ने चोरी के मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस ने अपने विभिन्न स्रोतों और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। फिर मुखबिर की सूचना पर चोरी के आरोपियों को दबोच लिया और उनके पास से चोरी गए सभी रुपयों को बरामद कर लिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close