उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ
सुविधाः जिले को मिली एक और ब्लड बैंक चलाने की अनुमति, सेक्टर 24 में जल्दी ही खुलेगा
ईएसआई निदेशक का प्रयास रंग लाई, निरीक्षण में मिली खामियों को दूर कर भेजी गई थी रिपोर्ट
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले को एक और ब्लड बैंक की चलाने की अनुमति मिल गई है। गौतमबुद्ध नगर जिले के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार की संस्था CDSCO के साथ संयुक्त रूप से ब्लड बैंक का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उपकरण व अभिलेखों से संबंधित कई खामियां मिली थीं। उन खामियों को दूर करने दूर करने के निर्देश दिए गए थे। उन सब कमियों को ईएसआई के निदेशक डाक्टर आनंद और औषधि निरीक्षक ने दूर कर रिपोर्ट उत्तर प्रदेश के औषधि नियंत्रक को लाइसेंस जारी करने करने की संस्तुति के साथ भेज दी थी।
सेक्टर 24 में खुलेगा नया ब्लड बैंक
उन्होंने बताया कि औषधि महानियंत्रक ने भी ईएसआई मॉडल हॉस्पिटल सेक्टर 24 नोएडा को ब्लड सेंटर चलाने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है। इसे अब जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा।