बदले की आगः लापरवाही के आरोप में नौकरी से हटाया तो फैक्टरी में लगा दी आग
पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात के आठ दिन बाद आया पुलिस की पकड़ में, सोलर कंपनी में सुरक्षा गार्ड था
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-142 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे फरार अभियुक्त गिरफ्तार किया है जिसने नौकरी से निकाले जाने के बाद फैक्टरी में आग लगाकर बदला लेने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे सेक्टर-90 के पास से गिरफ्तार किया।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
थाना सेक्टर-142 की पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान संजय सिंह चौहान के रूप में हुई है। वह ग्राम डुबरी, थाना शमशाबाद, जिला फर्रूखाबाद का मूल निवासी है। वह वर्तमान में लक्ष्मी गुर्जर के मकान में किराये पर, गली नं0 9, ग्राम इलांबास, थाना फेस-2, नोएडा में रह रहा था।
क्या है मामला
संजय सिंह चौहान नोएडा के सेक्टर-138 स्थित कंपनी सोलर प्रिंट प्रौसेस प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। उसे कंपनी के प्रबंधन ने 17 मई को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया था। उसके पास रोजी-रोटी कमाने का कोई साधन नहीं रह गया था। इससे वह काफी क्षुब्ध था। नौकरी से निकाले जाने का बदला लेने के लिए उसने 25-26 मई की रात में त्रि में कंपनी सोलर प्रिंट प्रौसेस प्रा0लि0 में आग लगा दी थी। इस मामले में कंपनी प्रबंधन ने थाना सेक्टर-142 पर 26 मई को रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने भादवि की धारा 436 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।