×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बदले की आगः लापरवाही के आरोप में नौकरी से हटाया तो फैक्टरी में लगा दी आग

पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात के आठ दिन बाद आया पुलिस की पकड़ में, सोलर कंपनी में सुरक्षा गार्ड था

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-142 नोएडा की पुलिस ने एक ऐसे फरार अभियुक्त गिरफ्तार किया है जिसने नौकरी से निकाले जाने के बाद फैक्टरी में आग लगाकर बदला लेने की कोशिश की थी। पुलिस ने उसे सेक्टर-90 के पास से गिरफ्तार किया।

कौन है पकड़ा गया आरोपी

थाना सेक्टर-142 की पुलिस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसकी पहचान संजय सिंह चौहान के रूप में हुई है। वह ग्राम डुबरी, थाना शमशाबाद, जिला फर्रूखाबाद का मूल निवासी है। वह वर्तमान में लक्ष्मी गुर्जर के मकान में किराये पर, गली नं0 9, ग्राम इलांबास, थाना फेस-2, नोएडा में रह रहा था।

क्या है मामला

संजय सिंह चौहान नोएडा के सेक्टर-138 स्थित कंपनी सोलर प्रिंट प्रौसेस प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। उसे कंपनी के प्रबंधन ने 17 मई को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया था। उसके पास रोजी-रोटी कमाने का कोई साधन नहीं रह गया था। इससे वह काफी क्षुब्ध था। नौकरी से निकाले जाने का बदला लेने के लिए उसने 25-26 मई की रात में त्रि में कंपनी सोलर प्रिंट प्रौसेस प्रा0लि0 में आग लगा दी थी। इस मामले में कंपनी प्रबंधन ने थाना सेक्टर-142 पर 26 मई को रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस ने भादवि की धारा 436 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close