शौक पड़ा महंगाः बचपन के अजीब शौक ने अमल करने पर उसे पहुंचा दिया जेल
उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक का वर्दी पहनकर घूम रहा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार, टेलर को भी दबोचा
नोएडा। बचपन से ही उसे अजीब शौक था लेकिन इस शौक को पूरा करने का उसने कोई प्रयास ही नहीं किया। इसी उसकी अजीब शौक के अमल में लाने पर उसे जेल की हवा खिला दी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-39 नोएडा की पुलिस ने 29 मई को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक की फर्जी वर्दी पहनकर घूम रहा था। इसी के साथ ही वह टेलर भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने पुलिस की वर्दी बनाई।
क्या है मामला
थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 29 मई को पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर घूमने और इस वर्दी को तैयार करने आरोप में इन्दरजीत संडे मार्केट के पास खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद और धर्मपाल भी गली नंबर-4 प्रकाश नगर थाना खोडा जिला गाजियाबद (टेलर) का निवासी है। पुलिस ने इन्हें बोटेनिकल गार्डन बस स्टैण्ड से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से उत्तर प्रदेश की फर्जी वर्दी, मोनो ग्राम व स्टार बरामद कर ले हैं।
बचपन से है शौक
पुलिस की वर्दी पहनकर घूमने के आरोपी इन्द्ररजीत ने पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि मुझे उत्तर प्रदेश की वर्दी पहनने का शौक बचपन से ही है। इस शौक को पूरा करने के लिए उसने टेलर धर्मपाल से एक वर्दी सिलाई। उस वर्दी पर उसने उत्तर प्रदेश पुलिस का मोनो ग्राम और स्टार लगाकर घूमने लगा।