×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

अवार्डः जिन्हें विवेकानंद यूथ अवार्ड लेना हो तो वे 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

विकास कार्यक्रमों के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 से 35 वर्ष तक का होना जरूरी

नोएडा। जिन युवाओं ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए हों और वे विवेकानंद यूथ लेना चाहते हो तो ऐसे युवा 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। सरकार 15 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को व्यक्तिगत श्रेणी में विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रदान करेगी। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ऋषि कुमार ने दी।

इन क्षेत्रों में होने चाहिए बेहतर कार्य

उन्होंने बताया कि यह अवार्ड युवाओं को विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेलकूद, सामाजिक पौधारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानव अधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य होने चाहिए।

अवार्ड तहत ये प्राप्त होंगे

उन्होंने बताया कि उपरोक्त क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले युवाओं को विशिष्ट पहचान देने के लिए ₹50,000 नगद एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा, शाल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

यहां से प्राप्त करें आवेदन पत्र

उन्होंने बताया कि जो गौतमबुद्ध नगर जिले के युवा यह अवार्ड पाने के इच्छुक हों वे युवा उपरोक्त कार्यों के आधार पर अपना आवेदन कक्ष संख्या 311 विकास भवन गौतमबुद्ध नगर से प्राप्त कर, उसे 31 अगस्त तक कार्यालय में जमा कर दें ताकि शासन को प्रस्ताव भेजा जा सके।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close