विधायक ने भरोसा दिलायाः किसानों का प्रतिनिधिमंडल जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से मिला
विधायक ने कहा, वे किसानों को मुख्यमंत्री से मिलवाकर उनकी समस्याओं का कराएंगे समाधान, किसानों ने ज्ञापन भी दिया
ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के आह्वान पर यहां ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर पिछले 41 दिनों से महापड़ाव डाले किसानों का प्रतिनिधिमंडल जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह से मिला। किसानों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी कर रहे थे।
विधायक को समस्याओं से अवगत कराया
किसानों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रकाश प्रधान सिरसा, गवरी मुखिया, निशांत रावल, सुधीर रावल, बलबीर सिंह, डॉ रुपेश वर्मा ने विधायक धीरेंद्र सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। धीरेंद्र सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी कि वे उनकी मांगों के संबंध में हाल ही में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिल चुके हैं। उन्हें उन्होंने अवगत करा दिया है कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी यदि किसानों की समस्याओं को हल नहीं कर पा रहे हैं तो वे जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी का गठन कर दें जिससे किसानों की समस्याओं का हल हो सके। किसान हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर धरना दे रहे हैं। इसलिए उनकी बातों को सुना जाना जनहित में अति आवश्यक है।
मांगों से अवगत कराया
गवरी मुखिया ने विधायक धीरेंद्र सिंह को अवगत कराते हुए कहा कि 10% का मुद्दा, आबादी का मुद्दा, सर्कल रेट के चार गुने मुआवजे का मुद्दा, भूमिहीनों के प्लाट का मुद्दा और अन्य मुद्दे जिनसे वे (विधायक) अच्छी तरह वाकिफ हैं, का हल किया जाना अति आवश्यक है अन्यथा किसानों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य विधायक को ज्ञापन सौंपा।
भाकियू अजगर ने समर्थन दिया
सलारपुर अंडरपास पर किसान यूनियन अजगर ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के विरुद्ध किसानों के धरना प्रदर्शन में समर्थन देने पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश और अन्य ने अपना समर्थन जाहिर करते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पुलिस ने आप लोगों को गिरफ्तार कर आप के आंदोलन को बढ़ाने का काम किया है। आप अपने आंदोलन और मांगों पर अडिग रहें। आपकी मांगे और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मांगे समान हैं। मिलकर लड़ाई लड़ने से समस्याओं का जल्दी हल निकलेगा। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने उन्हें 6 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आयोजित किसानों के डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए आमंत्रित किया। किसानों ने 6 जून के प्रोग्राम में आने का वादा किया है।
महापड़ाव 41वें दिन भी जारी
उधर, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसानों का महापड़ाव (धरना) आज 41वें दिन भी जारी रहा। महापड़ाव के दौरान हुई सभा की अध्यक्षता जयवीर नागर खोदना खुर्द ने की। संचालन सुरेंद्र यादव ने किया। सभा को अजय एडवोकेट, चिंता मुकदम, रामप्रसाद मुकदम ग्राम लडपुरा, सूबेदार ब्रह्मपाल, महाराज सिंह प्रधान, राजीव नागर, अशोक आर्य, पप्पू प्रधान, भीम सिंह प्रधान, मास्टर रणवीर सिंह, किसान सभा के नेता पुष्पेंद्र त्यागी, आशा यादव, चंदा बेगम, मास्टर अतर सिंह, बीरन, निशांत रावल, सुधीर रावल, मुकेश, मटोल, मुकुल यादव, सुरेश यादव आदि ने संबोधित किया। संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसानों की समस्याएं अत्यंत वाजिब है 41 दिन बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। प्राधिकरण सीईओ अत्यंत ही कमजोर किस्म की अधिकारी हैं जिनके अंदर समस्याओं को हल करने की कोई क्षमता नहीं है। उन्होंने किसान सभा की ओर से मांग की कि प्राधिकरण के सीईओ का स्थानांतरण कर सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की जाए और समस्याओं के संबंध में जनप्रतिनिधियों या किसी मंत्री की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाए जिससे सार्थक रूप से किसानों की समस्याओं का हल हो सके। किसान सभा के सचिव संदीप भाटी ने कहा कि 6 तारीख के लिए किसान हजारों की संख्या में प्राधिकरण को घेरने और डेरा डालने का कार्य करेंगे। उससे पहले ही प्राधिकरण को किसानों की समस्याओं का ठोस समाधान निकाल लेना चाहिए। यतेंद्र मैनेजर ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं के हल किए बिना किसान यहां से जाने वाले नहीं हैं किसानों ने हर गांव में गिरफ्तार होने वाले किसानों की सूची भी बना ली है 6 तारीख को किसान एक दिन के लिए प्राधिकरण का गेट बंद करेंगे। यदि प्रशासन ने किसानों को रोकने की कोशिश की तो किसान गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं।