बैठक में निर्णयः सिक्योरिटी, ओपन पार्किंग, एफओसी, इलेक्ट्रिसिटी सहित मुद्दों पर लिए गए निर्णय
ईवी-1 के सोसायटी के निवासियों व Facility के साथ हुई बैठक, दस जून तक नया ट्रांसफार्मर लगाने का किया गया वादा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की EV-1 सोसायटी के निवासियों की Facility के लिए हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई और कई निर्णय लिए गए। बैठक में लिए निर्णयों को सोसायटी के सभी निवासियों को शेयर करने का भी निर्णय विभिन्न माध्यमों से करने का निर्णय लिया गया।
ये लिए गए निर्णय
EV1 Residents, STF Team द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक सौहार्द पूर्ण माहौल में हुई।
बैठक में निर्णय हुआ कि जिनके पास Parking FOC allotment letter में लिखित हैं, उन सभी को फैसिलिटी टीम एक designated parking slot जरूर देगी। इससे एलाटी बिना किसी प्रॉब्लम के वहाँ अपना vahical पार्क कर सकेगा। एलाटी अपनी पार्किंग के लिए फैसिलिटी हेड या संदीप जी से बात कर सकता है।
नया ट्रांसफार्मर
सोसायटी में एक नया ट्रांसफार्मर जून 10 तक और एक नया LP पैनल जून महीने में add किया जाएगा। NPCL infra के लिए एक हफ़्ते के अंदर detailed plan बताएंगे की कितना काम हुआ और कितना बाक़ी हैं और बाक़ी काम कितने दिन में होगा (Weekly Implementation Plan)।
सिक्योरिटी चैक पॉइंट्स बढ़ेंगे
बैठक में डिलेवरी ब्वॉय के लिए सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया ताकि वह सिर्फ़ उन टावर में जाए जहां के लिए आया है न की किसी भी टावर में।
ई-रिक्शा बढ़ेंगे
बैठक में ई-रिक्शा की संख्या बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार और शनिवार को बाजार होने के कारण सभी ई-रिक्शा शाम को gate-3 पर रहेंगे और स्कूल के समय सभी गेटों पर होंगे। सभी ई-रिक्शा चलाने वाले का नंबर शेयर करने का फैसला लिया गया।
चैन लगेगी
बैठक में निर्णय लिया गया कि पोडियम के सभी एंट्री प्वाइंट पर चैन लगाई जाएगी ताकि कोई वाहन पोडियम पर न जा सके। डेडिकेटेड गार्ड कुत्तों की एंट्री को रोकेंगे।
ये भी लिए गए निर्णय
बैठक ये भी निर्णय लिए गए कि सभी पेट्रोलिंग गार्ड्स की नंबर शेयर किए जाएंगे। सभी पोस्टपेड मीटर जल्द से जल्द हटा दिए जाएंगे। पीवर्स लगाने की areawise weekly implementation plan शेयर की जाएंगी।