करोड़ों की ठगीः मोटी कमाई का लालच दे करोड़ों रुपयों की कर ली ठगी
आर्मदा मार्ट में लोगों से रुपये लगवाए फिर हो गया फरार, पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार, पुलिस बचने के लिए बार-बार बदल देता था छुपने का स्थान
नोएडा। लोगों को मोटे लाभ का लालच देकर आर्मदा मार्ट में निवेश कराने के बाद करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को नोएडा पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। वह पुलिस से बचने के लिए विभिन्न राज्यों में छुपता फिर रहा था। आखिर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ही लिया।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-63 की पुलिस ने 5 जून को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर होटल मिनर्वा जीसी एवेन्यू थाना बोव बाजार कोलकाता, बंगाल से परशुराम पाल को गिरफ्तार किया। वह 149/1784 शिवालय अपार्टमेंट सोला रोड थाना सोला जिला अहमदाबाद गुजरात का निवासी है। पुलिस उसे लोगों का धन हड़पने के मामले में नोएडा के सेक्टर-63 थाने में दर्ज मुकदमे में महीनों से तलाश कर रही थी।
क्या है मामला
नोएडा के थाना सेक्टर 63 में रिपोर्ट लिखाई गई थी कि परशुराम ने आर्मडा मार्ट में रुपये निवेश करने पर अधिक लाभ का लालच दिया था। उसने रुपये निवेश करा लिए लेकिन वह लोगों के निवेश किए गए करोड़ों रुपयों को लेकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
बदलता रहा ठिकाने
परशुराम अपनी फरारी के दौरान पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा। वह ठिकाने बदलने के लिए राज्य भी बदल देता था। कभी गुजरात, कभी उत्तर प्रदेश, कभी अहमदाबाद, कलकत्ता सहित विभिन्न राज्यों और स्थानों में अपना ठीकाना बदलता रहा। लेकिन पुलिस ने अंततः उसे कोलकाता से गिरफ्तार कर ही लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमाण्ड के लिए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।