×
CORONAउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को 15 जून तक करना होगा इंतज़ार

कोरोना संक्रमण के चलते तीसरी बार रद्द किया गया टाइम स्लाट

लखनऊ : परिवहन विभाग ने कोरोना महामारी के चलते एक सूचना जारी करते हुए कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को 15 जून तक इंतजार करना होगा। परिवहन विभाग ने डीएल आवेदकों को 17 से 29 मई के बीच आवंटित सभी टाइम स्लाट को रद्द कर दिया है। अब आवेदकों को 15 जून के बाद टाइम स्लॉट को री-शिड्यूल किया जाएगा।

गौरतलब है कि इससे पहले 23 अप्रैल से 1 मई तक के डीएल बनवाने के टाइम स्लाट को रद्द कर दिया गया था, परिवहन विभाग ने 15 मई के बाद नया टाइम स्लाट दिया देने की बात कही थी। कोरोना संक्रमण के चलते टाइम स्लाट रीशिड्यूल नहीं हो सका। बाद में 3 मई से 15 मई के आवंटित सभी टाइम स्लाट को रद्द करते हुए एक जून से नया टाइम स्लाट देने पर फैसला किया है।

यह तीसरी बार है जब 17 से 29 मई तक टाइम स्लाट को रद्द कर दिया गया। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि अब 15 जून के बाद आवेदकों को नया टाइम स्लाट की सूचना मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

मधुमिता वर्मा

Tags

Related Articles

Back to top button
Close