×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हादसाः अचानक लगी आग से चार मोटर साइकिल खाक, पांच वाहन बचा लिए गए

इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग ने देखते ही देखते मोटर साइकिलों में लग गई, फायर कर्मियों ने लोगों को सुरक्षित निकाला

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-49 के अंतर्गत बरौला स्थित धर्मा अपार्टमेंट में आग लग गई। आग से देखते ही देखते चार मोटर साइकिलें खाक हो गईं। फायर कर्मियों ने पांच दो पहिया वाहनों को सुरक्षित बचा लिया। आग बुझाने के बाद मकान से सभी लोगों कोे सुरक्षित निकाल लिया गया। गनीमत यह रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

कैसे लगी आग   

शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान विहार, गली नंबर-3, धर्मा अपार्टमेंट, बरौला के मकान में आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इलेक्ट्रिक पैनल में लगी। वहां से आग तेजी से नीचे की ओर बढञी और नीचे खड़ी मोटर साइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे चार मोटर साइकिलें पूरी तरह जल गईं। बगल में खड़ी चार मोटर साइकिलों और एक स्कूटी को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सुरक्षित बचा लिया।

फायर स्टेशन को दी सूचना

पहले तो आग पर काबू पाने का प्रयास स्थानीय लोगों ने किया लेकिन वे इसमें असफल रहे। तब उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड स्टेशन को दिया। इस सूचना फायर कर्मियों ने गंभीरता से लिया और तुरंत गाड़ियों के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। उन्होंने आग पर काबू पाने का तुरंत प्रयास शुरू कर दिया और काबू पा लिया।

सभी लोग ऊपर के तलों में चले गए

धर्मा अपार्टमेंट के जिस मकान में आग लगी थी उसके ऊपर के 6 तलों पर 21 फ्लैट बने हुए हैं। इनमें रहने वाले सभी लोगों ने ऊपर की तलों की ओर चले गए और खुद को बचाया। आग बुझाने के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close