×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

संदेशः साइकिलिंग के जरिये बाल श्रम को बंद करने का दिया संदेश, 50 किलोमीटर तक चलाई साइकिल

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर "राइड टू फाइट" के माध्यम से चैलेंजेर्स ग्रुप व स्वैग ग्रुप ने आयोजित किया कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर आज रविवार को चैलेंजेर्स ग्रुप और स्वैग ग्रुप ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली निकालकर बाल श्रम को बंद करने का संदेश दिया। साइकिल रैली करीब 50 किलोमीटर के क्षेत्रफल में निकाली गई।

नोएडा स्टेडियम पर समाप्त हुई रैली

स्वैग ग्रुप की अध्यक्ष भावना गौड़ ने बताया कि चार मूर्ति चौक से साइकिलों पर सवार लोग नोएडा स्टेडियम गेट के नंबर-4 पहुंचे। वहां से रैली नोएडा के डीएम चौक होते हुए नोएडा का विस्तृत चक्कर लगाने के बाद नोएडा स्टेडियम पर जाकर समाप्त हुई।

विभिन्न नारों से युक्त लिए थे पोस्टर

रैली का शुभारंभ डीएम चौक से हुआ। इस दौरान साइकिल रैली में शामिल लोग विभिन्न नारों से युक्त पोस्टर, होर्डिंग के उद्घोष के जरिये जगह-जगह जाकर दुकानदारों, निवासियों, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों और ग्रामीणों तक बाल श्रम निषेध नहीं कराने का जागरूकता संदेश पहुंचाया।

बाल श्रमिकों के हाथ में हो कापी-कलम

चैलेंजेर्स ग्रुप के संस्थापक प्रिंस शर्मा ने कहा कि राइड टू फाइट को आयोजित करने का उद्देश्य बाल मजदूरी के चलते आर्थिक रूप से कमजोर एवं असहाय बच्चों के सपनों में बन रही इस बड़ी बाधा पर जागरुकता लाना है जिसके चलते न जाने कितने होनहार बच्चे अपने सपनों की बलि चढ़ाकर कम उम्र में ही मजदूरी की सीढ़ी चढ़ जाते हैं। ये बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। इनके हाथों में औजार नहीं बल्कि कलम कॉपी थमानी चाहिए। साइकिल रैली में शामिल महिलाओं एवं पुरुषों ने बाल श्रम के विरुद्ध ” बस बंद करो ये अत्याचार, इन बच्चों पर न करो प्रहार ” जैसे नारों से अपनी आवाज को बुलंदकर इस गंभीर समस्या पर रोकथाम के लिए संदेश दिया। रैली का समापन हल्के जलपान के साथ अलग-अलग स्थानों से होते हुए गौर चौक पर किया गया।

ये लोग थे शामिल

साइकिल रैली में नवीन, पीयूष शर्मा, सत्यम, अतुल, आदित्य आदि शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close