लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार राय ने अभ्यर्थियों को लेकर लिया एक बड़ा फैसला
सत्र 2021-22 की यूजी, पीजी, पीएचडी के पाठ्यक्रमों में आवेदकों की संख्या पिछले सत्र से 25% अधिक
लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 की यूजी, पीजी, पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया ने तूल पकड़ है। हाल में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई प्रवेश सेल की ऑनलाइन मीटिंग में जानकारी दी गई कि अभी तक सभी पाठ्यक्रमों में लगभग 31 हजार प्रवेश आवेदन आ चुके है। जो पिछले वर्ष में आये आवेदनों की तुलना में लगभग 25% अधिक हैं। जबकि पीएचडी के लिए प्रवेश आवेदन 15 मई तक और यूजी, पीजी कोर्सो के लिए 31 मई तक होंगे।
प्रवेश परीक्षा केंद्र के लिए जोड़ा जायेगा इन नए जिलों को
बैठक में निर्णय लेते हुए कुलपति ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय से इस बार विवि से संबद्ध हुए नए जिलों हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली व सीतापुर को प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा। इन जिलों तथा आस-पास के अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को लखनऊ आने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कोरोना महामारी अभ्यर्थियों के लिए और मुसीबतें खड़ा कर सकता है।इन सभी समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बैठक में कुलपति प्रो. राय ने निर्देश दिया कि नये जिलों के महाविद्यालयों के साथ अलग-अलग समय पर बात की जाएगी और उन्हें विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली, प्रवेश परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया जाएगा। जिससे कि उन्हें विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली के साथ समायोजन करने में कोई असुविधा न हो।