×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

एग्रीजंक्शनः आप कृषि स्नातक हैं और खुद का रोजगार करना चाहते हैं तो प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन

प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना के तहत जिले के बेरोजगार कृषि स्नातकों को प्रशिक्षित करेगी सरकार

नोएडा। यदि आप कृषि स्नातक हैं और अभी तक बेरोजगार हैं। खुद का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं तो प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्रीजंक्शन) के तहत आवेदन करें। इसमें चुने जाने पर आप को रोजगार संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा और उद्यम की स्थापना में सरकार मदद करेगी।

ये है योजना का उद्देश्य

गौतमबुद्ध नगर जिले के उप कृषि निदेशक ने बताया कि बेरोजगार कृषि स्नातकों को प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना (एग्रीजंक्शन) के तहत प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार स्थापित करने में सरकार मदद करेगी। इस योजना उद्देश्य कृषि स्नातकों को प्रशिक्षित कर उन्हें योजना के निर्धारित प्राविधानों से लाभान्वित कर अपेक्षित उद्यमों की स्थापना कराकर रोजगार सृजन कराना, क्षेत्रीय किसानों को उन्नत कृषि निवेशों की उपलब्ध करना तथा तकनीकी सहयोग प्रदान करना है।

योजना सिर्फ बेरोजगार कृषि स्नातकों के लिए

उन्होंने बताया कि यह योजना सिर्फ बेरोजगार कृषि स्नातकों के लिए है। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 21-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालंबन योजना के तहत जिले में वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 8 एग्रीजंक्शन केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य है।

यहां जमा करें आवेदन

इस योजना में इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी उप कृषि निदेशक गौतमबुद्धनगर कार्यालय में अपना आवेदन 24 जून तक तक जमा कर सकते हैं। योजना से संबंधित और अधिक विस्तृत जानकारी एवं आवेदन करने के लिए विषय वस्तु विशेषज्ञ राज किशोर के मोबाइल नंबर 8448211463 पर संपर्क किया जा सकता है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close