उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

किसान आंदोलनः ग्रेनो प्राधिकरण पर महापड़ाव डाले किसानों को मिला कई और अन्य संगठनों का साथ

19 जून को रालोद का प्रतिनिधिमंडल महापड़ाव स्थल पर आएगा, इनमें पांच विधायक व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी रहेंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा। किसान सभा के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर चल रहे किसानों के आंदोलन को आज रविवार को कई संगठनों का साथ मिला। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने महापड़ाव स्थल पर आकर अपने समर्थन की घोषणा की। किसान सभा ने दावा किया है कि जल्दी ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव महापड़ाव स्थल पर किसानों के बीच आएंगे।

महापंचायत की तैयारी में किसान  

किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर आंदोलन कर रह किसान अब महापंचायत की तैयारी में हैं। महापंचायत के तारीख की घोषणा वे जल्दी ही करेंगे। उधर, महापड़ाव (धरना) आज रविवार को 55वें दिन में प्रवेश कर गया। आज महापड़ाव में शामिल किसानों को विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित कर समर्थन देने की घोषणा की। किसानों को संबोधित करने वालों में विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के नेता शामिल थे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जेल में बंद किसानों को बेकसूर करार देते हुए प्रदेश सरकार, जिला और पुलिस प्रशासन की कड़ी निंदा की। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार को खुली चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही गिरफ्तार किसानों को रिहा नहीं किया गया तो आंदोलन स्थल पर बड़ी महापंचायत बुलाकर बड़े संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा। धरने पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रवींदर भाटी अपनी पूरी टीम के साथ धरने पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम शीघ्र ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्राधिकरण की तालाबंदी करने के लिए प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इसके लिए तारीख की घोषणा एक-दो दिन के अंदर कर दी जाएगी।

इन्होंने भी किया संबोधित

किसानों को राष्ट्रीय एकता संघ के संयोजक अजय आर्य, भारतीय वीर दल के विजय पाल, किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक कृष्णा प्रसाद, केंद्रीय कमेटी सदस्य मनोज कुमार, सीटू गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, किसान नेता नरेंद्र भाटी, मास्टर रणबीर सिंह, हरेंद्र खारी, सुनील फौजी, यतेंद्र मैनेजर, सत्तू घंगोला, सतपाल, टीकम नगर, सुशील प्रधान, अजय पाल भाटी, राजेश प्रधान, जगबीर नंबरदार, संदीप भाटी, अजय सिंह, जोगिंदर सिंह, मनोज भाटी, बिजेंद्र नागर, प्रकाश प्रधान, धीरज नागर आदि ने भी संबोधित किया। धरने की अध्यक्षता रंगीलाल और संचालन सतीश यादव ने किया।

19 जून को रालोद का प्रतिनिधिमंडल आएगा

किसान सभा गौतमबुद्ध नगर जिला कमेटी के नेता मास्टर रणबीर सिंह ने बताया कि 19 जून को राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के 5 विधायकों के साथ राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी का प्रतिनिधिमंडल धरने पर किसानों के बीच आएगा। उन्होंने बताया कि एक-दो दिन के अंदर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की धरने में पहुंचने की तारीख हमें मिल जाएगी।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close