खिलाड़ी का स्वागतः तीन पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी का कस्बे के लोगों ने किया स्वागत
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई थी राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता
ग्रेटर नोएडा। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले दिनों आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में तीन जीतकर लौटे खिलाड़ी ऋषभ भाटी का बिलासपुर कस्बे के लोगों ने रविवार को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। ऋषभ ने इस प्रतियोगिता में तीन पदक जीते हैं। रविवार को बिलासपुर कस्बे में ऋषभ भाटी के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में क्षेत्रभर के काफी लोग मौजूद थे।
रविवार को कस्बा पहुंचने पर हुआ स्वागत
क्षेत्र के दलेलगढ़ गांव निवासी खिलाड़ी ऋषभ भाटी ने दिल्ली में शनिवार आयोजित अंडर-17 वर्ग में भाग लेकर 3000 मीटर, 1500 और 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता जीती। इनमें उन्होंने गोल्ड (स्वर्ण), सिल्वर (रजत) और कास्य जीते हैं। उनके आज बिलासपुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया।
कई मेडल जीत चुके हैं
विजेता खिलाड़ी ऋषभ ने जानकारी दी कि इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत चुके हैं। वे और भी लगातार बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर बिलासपुर कस्बे की चेयरमैन के पति संजय सिंह, सौपाल भाटी, बृजेश कुमार, वसीम खान, धर्मेंद्र मास्टर, नासिर हुसैन, राहुल, अरुण ,चंचल, मांगे शर्मा और सचिन मास्टर समेत कई लोग मौजूद रहे।
गांवों में संसाधनों की कमी
इस मौके पर चेयरमैन के पति संजय सिंह ने कहा कि जिले के युवाओं में काफी कुछ करने की क्षमता है। परंतु खेलों की ओर ज्यादा रुझान नहीं है। इसका एक बड़ा कारण सुविधाओं का अभाव भी है। परंतु यदि युवा कुछ करने की ठान लें तो वह खेलों में सफलता प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि युवा नशाखोरी जैसी बुराइयों को त्यागकर खेलों में अन्य गतिविधियों में अपनी ऊर्जा को लगाएं। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही सामाजिक स्तर भी युवाओं का बढ़ता है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही बिलासपुर कस्बे में रहने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार से पत्र भेजकर खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए संसाधनों की व्यवस्था कराएंगे।