किसान आंदोलनः एनटीपीसी व नोएडा विकास प्राधिकरण धरनास्थल पर आंदोलनकारी किसान करेंगे योग
नोएडा विकास प्राधिकरण पर भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में किसानों धरना पांचवें दिन भी जारी, किया प्रदर्शन
नोएडा। भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में अपनी मांगों के समर्थन में नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों ने प्राधिकरण को चेतावनी दी कि वह किसानों के सब्र का इम्तेहान नहीं ले। किसानों की मांगों और समस्याओं को पूरा कर दे।
प्राधिकरण को चेतावनी
नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना और प्रदर्शन के पांचवे दिन की अध्यक्षता सुरेंद्र चौहान सदरपुर ने की। मंच का संचालन जयवीर प्रधान ने किया। आंदोलनकारी किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा कि किसान पिछले पांच दिनों से नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लगता है कि नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के सब्र का इम्तेहान ले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वे किसानों के सब्र का इम्तेहान न लें। उनकी मांगों और समस्याओं का निराकरण कर दें। किसान इस बार केवल एक ही जिद पर है कि अपना हक लेकर ही वापस नोएडा विकास प्राधिकरण से लौटेंगे।
कल आंदोलनकारी किसान करेंगे योग
कल 21 जून बुधवार को आंदोलनकारी और अन्य किसान एनटीपीसी व नोएडा विकास प्राधिकरण धरनास्थल पर योग करेंगे। किसानों का कहना है कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। योग करना हमारी संस्कृति है। हम अपनी संस्कृति को जीवित रखने और अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराएंगे।