किसान आंदोलनः ग्रेनो प्राधिकरण पर किसान 27 जून को करेंगे महापंचायत, महापड़ाव स्थल पर हुआ ऐलान
किसान नेताओं का दावा, महापंचायत में उमड़ेगा जनसैलाब, 58वें दिन भी किसानों का महापड़ाव जारी, अधिकारियों से कई सवालों के जवाब मांगेंगे किसान
ग्रेटर नोएडा। अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर 27 जून को महापंचायत करेंगे। किसान नेताओं ने दावा किया है कि महापंचायत में जनसैलाब उमड़ेगा। इसी महापंचायत में किसान ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन, पुलिस और सरकार से कई सवालों का जवाब मांगेंगे। इसी महापंचायत में अगले चरण के आंदोलन की रणनीति भी तय की जा सकती है।
58वें दिन भी महापड़ाव जारी
किसानों, भूमिहीनों के वर्षों से लंबित मुद्दों, मांगों और समस्याओं के निराकरण की मांग के समर्थन में किसान सभा के नेतृत्व में किसानों का ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर आज बुधवार को 58वें दिन भी महापड़ाव जारी रहा। महापड़ाव (धरना) दिन और रात जारी ने। इस दौरान किसानों का आंदोलन अगले चरण में प्रवेश कर गया। उन्होंने धरने के दौरान 27 जून दिन मंगलवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सामने धरना स्थल पर महापंचायत की घोषणा की।
मांगेगे कई सवालों के जवाब
महापंचायत के दौरान किसान 43वें दिन के धरने के दौरान 6 जून को हुए किसानों के शांतिपूर्व घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के बाद पुलिस अचानक धरने पर हमला कर धरने पर मौजूद किसानों को जेल भेज दिए जाने के बाद उनका यह बड़ा ऐलान है। इसी महापड़ाव में किसान सभा के नेताओं ने कहा कि जिस तरह शासन और पुलिस प्रशासन कानून का दुरुपयोग कर पिछले 15 दिनों से 33 किसानों को जेल में रखे हुए है वह बेहद निंदनीय है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 27 जून की महापंचायत में इसका जवाब मांगा जाएगा। क्षेत्र और देश के लोग जानना चाहते हैं कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण आंदोलन करने वाले किसानों, भूमिहीनों को प्रशासन कौन से कानून के तहत गांव में घर-घर जाकर धमकाकर पाबंद कर झूठे मुकदमे बनाकर आतंकित कर रहा है।
मुद्दों के समाधान तक जारी रहेगा महापड़ाव
धरनास्थल पर डटे किसानों का कहना है कि धरना मजबूती से चल रहा है। आगे और मजबूत होगा। मुद्दों का समाधान होने तक जारी रहेगा। आज के धरने को किसान सभा के वित्त सचिव व पूर्व विधायक पी कृष्ण प्रसाद, भारतीय वीर दल के विजय सिंह रिस्तल, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, किसान नेता जयवीर कसाना, किसान सभा के पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज कुमार, हरिंदर खरी, नरेंद्र भाटी, अजीपल भाटी, राजवीर भाटी, टीकम महाशय, सूबे राम भाटी, मोहित नागर, सुशील कुमार, प्रधान प्रकाश प्रधान, भोजराज रावल, निखिल, प्रशांत, अशोक, तिलक देवी व गांवों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। धरने का संचालन संदीप भाटी ने और अध्यक्षता ओमवती देवी ने की।