×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सीएम 1719 करोड़ की लागत से इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास, सांसद और विधायक ने लिया तैयारियों का जायजा

नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार ( कल ) सुबह गौतमबुद्धनगर में 1719 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शाम छह बजे तक जिले में रहेंगे और 124 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। शनिवार रात नोएडा स्टेडियम पहुंचकर सांसद और विधायक ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( yogi adityanath ) के कल के आने का कार्यक्रम जारी हो गया है। नोएडा स्टेडियम के रामलीला मैदान में वह सुबह सबसे पहले एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उसके बाद परथला ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे और पुलिस को मिलने वाले नए वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
दोपहर सवा बजे गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी के सभागार में पहुंचेंगे और UPSC टॉप करने वाली छात्र इशिता किशोर से वार्ता करेंगे। दोपहर दो बजकर तीस मिनट से शाम चार बजे तक प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में सेव कल्चर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और आखिरी में ग्रेटर नोएडा में रोबोट बनाने वाली कंपनी एडवर्ड टेक्नोलॉजी का शुभारम्भ करेंगे।

मुख्यमंत्री के पहुँचने से पहले शनिवार रात सांसद महेश शर्मा ( MP Mahesh Sharma ) और नोएडा के विधायक पंकज सिंह ( MLA Pankaj Singh ) कार्यक्रम स्थल पर नोएडा स्टेडियम पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेता, प्राधिकरण और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close