श्रीमद भागवत कथाः भाइयों समेत भगवान राम व कान्हा की जन्म कथा का वर्णन किया
श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन आसपास के गांवों सहित सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्दालु, लोगों ने साध्वी का लिया आशार्वाद
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादूपुर गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन कथावाचक साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी जी ने श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन अयोध्या के राजा दशरथ के चार पुत्रों मथुरा में कान्हा जी के जन्म का सुरुचि पूर्ण ढंग से वर्णन किया। कथा का सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने मुग्ध होकर रसपान किया।
श्रीमद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने किया है। श्रीमद भागवत कथा का आज शनिवार को चौथा दिन था। दादूपुर गांव में आयोजित कथा का चौथा दिन शुरू होने के पहले सुबह यज्ञ किया गया। यज्ञ के बाद ही श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत हुई।
समाजसेविका सहित कई लोगों ने लिया आशीर्वाद
ग्रेटर नोएडा की समाज सेविका रूपा गुप्ता ने दादूपुर गांव में साध्वी सीमा सिद्धि किशोरी का आशीर्वाद लेकर श्रीमद् भागवत का प्रसाद वितरण ग्रहण किया। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि दादूपुर, अटाई, इमलिया, जुनेदपुर सहित अन्य आसपास के गांवों से काफी संख्या में मातृशक्ति (महिलाएं) एव पुरुष श्रद्धालु कथा के श्रवण किए पहुंचे। इसमें सुनील प्रधान, राजकुमार नागर, सुरेश नागर, राज नागर, मोहन नागर, सोमदत्त बंसल, शेखर बंसल, दुर्गा नागर, अजय कुमारी, डॉ. रूबल कृष्णा मडार, ज्योतिष आचार्य साक्षी कसाना, सरोज कुमारी, बाला नागर, विमला नागर, सुनीता, रेनू, सुमन नागर, कुसुम, प्रीति नागर, मंजु नागर, सुनीता नागर, मितल नागर, अंजू नागर, पिंकी नागर, कौशल, आरती, कविता नागर, सुशीला नागर, आदि सैकडों ग्रामीण इस अवसर पर मौजूद थे।