×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा वेस्ट

सुरक्षा गार्डों की गुंडईः ईवनिंग वाक पर निकले बुजुर्ग से की मारपीट, पुलिस ने पांच सुरक्षा गार्डों को किया गिरफ्तार

जिस रास्ते से ईवनिंग वाक पर गए थे उसी रास्ते से वापस आने पर सुरक्षा गार्डों ने रोका, नहीं रुकने पर मारपीट कर दिया घायल

ग्रेटर नोएडा। बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के 12 एवेन्यू गौर सिटी-2 सोसायटी में ईवनिंग वाक से लौटे सोसायटी के निवासी अरनव गौतम को सुरक्षा गार्डों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

12 एवेन्यू सोसायटी के निवासी अरनव गौतम शुक्रवार को इवनिंग वाक पर निकले थे। वे सोसायटी के जिस गेट से निकले थे उसी गेट से इवनिंग वाक से वापस जा रहे थे। इस पर सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक दिया। आपत्ति करने पर सुरक्षा गार्डों ने मिलकर उन्हें पीट दिया। इससे वे घायल हो गए। मामला पुलिस के पास पहुंच गया और शुक्रवार की ही देर रात करीब 11 बजे 12 एवेन्यू गौर सिटी 2 से सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार कर लिया।

कौन हैं सुरक्षा गार्ड

पुलिस ने अरवन गौतम को मारपीट कर घायल करने के आरोप में सोसायटी के जिन पांच सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान प्रजापति प्रसाद मूल निवासी ग्राम आमा थाना शेखुपुरा सराय जिला शेखुपुरा बिहार वर्तमान निवासी संदीप गार्डन सी/3 अकबरपुर बहरामपुर थाना क्रासिंग जिला गाजियाबाद (उम्र- 38 वर्ष), शैलेंद्र निवासी अमर सिह का मकान रिछपाल गढ़ी थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा (उम्र- 38 वर्ष), ललितेश मूल निवासी लखनपुरा थाना नसीपुर जिला फिरोजाबाद (उम्र-19 वर्ष), वीरेंद्र प्रसाद निवासी नसदपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर (उम्र- 35 वर्ष) और रूपेश निवासी ग्राम चक मिलक थाना ऊचांहार जिला रायबरेली वर्तमान निवासी 25 फुटा रोड, ग्राम छिजारसी थाना सेक्टर-63 नोएडा (उम्र- 25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके खिलाफ भादवि की धारा 160  के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close