पर्थला फ्लाईओवर के नाम बदले जाने की ख़बरों पर आक्रोश, किसान संगठन ने जिले के नेता से कहा, नाम बदला तो करेंगे ये काम
नोएडा : पर्थला फ्लाईओवर ( parthala flyover ) के उद्घाटन के बाद अब उसका नाम बदलने पर राजनीति गरमा गयी है, नाम बदलने की ख़बरों के बीच गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। किसान संगठन के नेतृत्व में ग्रामीण जिले के एक नेता से मिले और अपनी आपत्ति दर्ज़ कराई है।
दो दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्थला फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के बाद फ्लाईओवर को जनता के लिए खोल दिया गया था। उद्घाटन के बाद इसके नाम बदलने की खबर भी फैली, जिस पर पर्थला गांव में एक पंचायत हुई और ग्रामीणों ने विरोध दर्ज़ कराया। भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव ( Rajendra Yadav ) ने बताया कि अगर नाम बदला गया तो ग्रामीण सहन नहीं करेंगे।गांव की जमीन पर फ्लाईओवर बना है और इसका नाम बदला गया तो प्रशासन के साथ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
सांसद को किसान नेता ने लिखा पत्र
किसान नेता राजेंद्र यादव ने सांसद महेश शर्मा ( MP Mahesh Sharma ) को पत्र लिखकर दो टूक कहा कि अगर फ्लाईओवर का नाम बदला गया तो वह इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे। सांसद महेश शर्मा ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि नाम बदलने की कोई योजना नहीं है। यह एक कोरी अफवाह है।