कार्रवाईः सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा को ईडी ने उनके दिल्ली कार्यालय से किया गिरफ्तार
तीन दिन से लगातार पूछताछ के लिए बुला रही था ईडी, चल रही थी पूछताछ, आज हुए गिरफ्तार, परिजनों को दी गई सूचना, मचा हड़कंप
नोएडा/दिल्ली। सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पैसा लेने के बावजूद खरीदारों को फ्लैट नहीं देने के आरोप में उनके दिल्ली स्थित कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है। बीते महीनों में भी आरके अरोड़ा गिरफ्तार हुए थे लेकिन अपनी ऊंची पहुंच के चलते कुछ देर बाद ही रिहा हो गए थे। तब उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाही जिलाधिकारी के आदेश पर दादरी के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ने की थी। आरके अरोड़ा बिल्डिंग निर्माण मालिकों के संगठन नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (नेरेडको) के अध्यक्ष भी हैं। उनके गिरफ्तारी की सूचना ईडी ने परिजनों को दे दी है। परिजनों से अन्य बिल्डरों को जब जानकारी हुई तो बिल्डरों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
कई राज्यों में दर्ज है सुपरटेक के खिलाफ शिकायत
सुपरटेक और इसके मालिक (चेयरमैन) आरके खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में शिकायतें दर्ज हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर सुपरटेक के प्रबंधन और अन्य के खिलाफ जांच शुरू हुई थी। इन्हीं मामलों में ईडी उन्हें तीन दोनों से लगातार पूछताछ के लिए अपने कार्यालय में तलब कर रही थी। बताया जाता है कि आरके अरोड़ा के जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं हुआ और उन्हें आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस समय उनकी गिरफ्तारी खबर फैली अन्य बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। उन्हें भी अब अपनी गिरफ्तारी की चिंता सताने लगी है। अरोड़ा की गिरफ्तारी पीएमएलए के तहत हुई है।
खरीदारों से धोखाधड़ी के मामले हैं दर्ज
सुपरटेक कंपनी समूह और इसके प्रबंधन के खिलाफ पहले से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य राज्यों के विभिन्न थानों में घर खरीदारों से अग्रिम रुपये ले लेने के बावजूद उन्हें आवास उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में कई मुकदमें दर्ज हैं। इसके बाद ईडी ने पीएमएलए मामलों की जांच शुरू कर दी थी। जांच में पाया गया था कि खरीदारों से फ्लैट्स के नाम पर मोटी रकम तो ले ली गई लेकिन उन्हें घर नहीं दिया गया। शिकायतें सही पाई गईं। इसी के साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के नाम पर विभिन्न बैंकों से लिए गए कर्जों का इस्तेमाल भी कंपनी ने नियमों के विरुद्ध करने का मामला सामने आया है। पूछताछ में आज मंगलवार को जब ईडी संतुष्ट नहीं हुई तो अरोड़ा को
उसने गिरफ्तार कर लिया।