हादसाः बिजली का करंट लगने से फिटर की मौत, बुलंदशहर का था रहने वाला
एचएनबी इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड में फिटर के पद पर था तैनात, काम करते समय लगा बिजली का झटका, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
ग्रेटर नोएडा। एक कंपनी में फिटर के पद तैनात एक युवक बिजली का करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है मामला
आज शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के सलमान (उम्र करीब 24 वर्ष) मूल निवासी ग्राम कटियावली, थाना जहांगीराबाद, जिला बुलंदशहर की बिजली का करंट लगाने से मौत हो गई। वह एचएनबी इंजिनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, सीवेज वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, होंडा कम्पनी के पास, एच्छर चौकी क्षेत्र, ग्रेटर नोएडा में फिटर के पद पर कार्यरत था। आज सुबह करीब दस बजे जब वह काम कर रहा था तो उसे बिजली का करंट लग गया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे उसके अन्य सहयोगी उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए। वह प्राथमिक परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कराकार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।