पुलिसिया रोबः आमलेट लाने में देरी हो गई तो पुलिस चौकी प्रभारी एसआई व उसके साथी ने दुकान को कर दिया तहस-नहस
पुलिस कमिश्नर ने आरोपी सोरखा पुलिस चौकी के प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए, विभागीय कार्रवाई भी हो रही
नोएडा। वे पुलिस की वर्दी में चूर थे। वे इतने चूर थे कि एक अंडे की दुकान को तहस-नहस कर दुकानदार को लाखों रुपयों की चोट पहुंचा दी। दुकानदार का गुनाह सिर्फ यह था कि सब इंस्पेक्टर और उसके साथियों द्वारा मांगे गए अंडे को देने में थोड़ी देर हो गई थी। इस मामले को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने आरोपी पुलिस चौकी प्रभारी सोरखा, एसआई और कांस्टेबल को निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
क्या है मामला
नोएडा के थाना सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोरखा पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक आवेश मलिक और आरक्षी मानवेंद्र कुमार अपने पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित एक अंडे की दुकान पर आमलेट खाने गए थे। उन्होंने दुकानदार को आमलेट का आर्डर दिया। दुकान पर पहले से ही कुछ अन्य ग्राहकों के होने के कारण चौकी प्रभारी और उनके साथ आए पुलिस कर्मियों को आमलेट की सप्लाई में देरी हो गई। यह देरी वे बर्दाश्त नहीं कर सके और पूरी दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। अंडों को फोड़कर बिखेर दिया। सामान को भी तोड़कर पूरी दुकान को तहस-नहस कर दिया। इस संबंध का वीडियो सामने आया था।
पुलिस कमिश्नर ने मामले को लिया संज्ञान
इस घटना का विडियो सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने डीसीपी नोएडा जोन को पुलिस चौकी प्रभारी सोरखा उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक आवेश मलिक और आरक्षी मानवेंद्र कुमार को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं। उनके आदेश का फौरन पालन हुआ और आरोपी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं उनके विरुद्ध विभागीय जांच कर आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।