डाक्टर्स डेः एनजीओ व अस्पताल के सहयोग से दो सौ पुलिसकर्मियों से स्वास्थ्य की हुई जांच, दी गई स्वास्थ्य संबंधित सलाह
पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय डाक्टर्स डे, स्वास्थ्य जांच शिविर में पुलिसकर्मियों के ह्दय, रक्तचाप, शुगर और बोन की हुई जांच
नोएडा। राष्ट्रीय डाक्टर्स डे के अवसर पर शनिवार को यहां नोएडा के 108 स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब दो सौ पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के दौरान ही पुलिस कर्मचारियों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित डाक्टरों ने उपयोगी सलाह दिए।
राष्ट्रीय डाक्टर्स डे के अवसर पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में EmpowerIndia4work Foundation एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) द्वारा अपोलो अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में करीब दो सौ पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच हुई।
क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय डाक्टर्स डे
पहली जुलाई को राष्ट्रीय डाक्टर दिवस डॉ बिधान चंद्र रॉय को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए पूरे देश में डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय नोएडा में EmpowerIndia4work Foundation एनजीओ के सहयोग से अपोलो अस्पताल द्वारा पुलिस कर्मियों के ह्दय, रक्तचाप, शुगर तथा बोन की जांच के लिए शिविर लगाया गया और उनकी जांच हुई। जांच के दौरान डाक्टरों ने पुलिस कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श दिए।
इनका रहा सहयोग
जांच शिविर के आयोजन में EmpowerIndia4work Foundation एनजीओ की संस्थापक सदस्य कीर्ति माथुर, राकेश, अपोलो अस्पताल के सीईओ रैना, हिमांशु, चिकित्सकों की टीम में डाक्टर सागर (फीजिशयन/ह्दय रोग विषेशज्ञ), डाक्टर पल्लवी डायटीशियन व उनके सहयोगियों सहयोग रहा।