Big Breaking Greater Noida :ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय गैस इंडिया एक्सपो शुरू, फ़ेडरल भारत इवेंट में है मीडिया पार्टनर
गैस प्रौद्योगिकी, उपकरण, गैस उत्पादन और उपकरण के महत्त्व पर होगी चर्चा, देश और विदेश के दिग्गज लेंगे भाग
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में तीन दिवसीय गैस इंडिया एक्सपो ( Gas India Expo ) गुरूवार को शुरू हो गया। गैस एक्सपो में देश और विदेश के दिग्गज भाग ले रहे है। तीन दिनों तक गैस एक्सपो में गैस प्रौद्योगिकी, उपकरण, गैस उत्पादन और उपकरण के महत्व पर चर्चा होगी। इवेंट का आयोजन इंडियन भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महासंघ (FIPI) के सहयोग से Indian Exhibition Services नाम की कंपनी कर रही है।
कंपनी के प्रतिनिधि आशीष झा ने बताया कि गैस एक्सपो में प्रवेश निःशुल्क है। लोग सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक इवेंट में आ सकते है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए नोएडा के सेक्टर 37 मेट्रो स्टेशन और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से एक्सपो मार्ट तक आने के लिए निशुल्क शटर बस की सुविधा है। गुरूवार को पहले दिन वर्ल्ड गैस मोबिलिटी कॉउंसिल की फाउंडर और अध्यक्ष Mariarosa बरौनी, थिंक गैस ( Think Gas ) के सीईओ हरदीप सिंह राय सहित कई दिग्गज सम्बोधित करेंगे। वर्ल्ड में गैस की डिमांड और सप्लाई को लेकर विस्तृत चर्चा होगी। एक्सपो से जुड़ी खबर पड़ने के लिए federal bharat देखते रहें।