Big News Noida: यह कैसा अनुशासन, शिक्षिका ने स्कूल में ही 12 छात्रों के बाल काट दिए
अभिभावकों ने किया हंगामा, स्कूल ने शिक्षिका को निकाला, माफी मांगने पर अभिभावकों से हुआ समझौता
नोएडा। यहां के एक स्कूल कि शिक्षिका (Lady Teacher) ने अनुशासन के नाम पर स्कूल में ही 12 छात्रों के बाल काट दिए। ये सभी छात्र 11वीं कक्षा (Class) के छात्र हैं। अपने बाल काटे जाने की शिकायत छात्रों ने अपने अभिभावकों से की। यह जानकार अभिभावक सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत संबंधित थाना एक्सप्रेस-वे से तो की ही। उन्होंने स्कूल में हंगामा भी किया।स्कूल ने शिक्षिका को निकालाअभिभावकों के हंगामा करने के बाद इस मामले को स्कूल के प्रबंधन को गंभीरता से लिया। प्रबंधन (Management) ने आरोपी शिक्षिका को तुरंत बर्खास्त कर दिया।
माफी मांगने के बाद हुआ समझौताअपने खिलाफ सख्त कार्रवाई होते देखकर शिक्षिका ने अपनी करतूत के लिए अभिभावकों से तुरंत माफी मांग ली। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया। Noida Hindi News कहां का है मामलामामला नोएडा के सेक्टर-168 स्थित शांति इंटरनेशनल स्कूल (Shanti International School) है। इस स्कूल में सुषमा अनुशासक शिक्षक (Discipline Teacher) हैं। वे पिछले कई दिनों से वे 11वीं कक्षा के छात्रों को बाल कटवाकर स्कूल में आने के लिए कह रही थीं। उनके कहने का कोई असर छात्रों पर नहीं पड़ रहा था। अपनी बात मानते नहीं देख वे गुस्से में आ गईं और कल बुधवार को जब कक्षा में बच्चों का क्लास चल रहा था उसी समय उन्होंने पांच बच्चों से बुलवाया और अनुशासन का पालन नहीं करने के आरोप में 12 बच्चों के बाल कैंची से काट दिए। फिर छात्रों ने अपने बाल कटवाए।
अभिभावकों से की शिकायत
खुद के बेतरतीब (Random) बाल काटे जाने की शिकायत उन्होंने अपने-अपने अभिभावकों से की। आज बृहस्पतिवार को उनके परिजन ने स्कूल पहुंचे और स्कूल में इसका विरोध करने के साथ ही जमकर हंगामा किया। उन्होंने इसकी शिकायत थाना एक्सप्रेस पुलिस से भी की। स्कूल में हंगामा होते देखकर प्रबंधन ने अभिभावकों (Parents) से बातचीत की।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में नोएडा के एडिशनल पुलिस उपायुक्त (ADCP) शक्ति अवस्थी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की है। स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लेकर संबंधित शिक्षिका को स्कूल से निकाल दिया है। इस मामले में शिक्षिका ने छात्रों के परिजनों से माफी मांगी है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन और परिजनों में आपसी समझौता हो गया।