बाबा बागेश्वर धाम के दरबार में मची भगदड़, कई घायल, आयोजन की व्यवस्था पर उठे सवाल ?
ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बाबा बागेश्वर के दरबार में बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में भगदड़ में कई लोग बेहोश हो गए। कई लोगों को गंभीर चोट आयी है।
देश की राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार (Dhirendra Shastri Greater Noida Darbar) लगा है. बाबा बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में बुधवार को अचानक से भगदड़ मच गई है. इस भगदड़ में कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए हैं. इसे लेकर श्रद्धालुओं ने आयोजकों पर सवाल उठाया है. वहीं, सपा के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार लगाने का विरोध किया है. (Dhirendra Shastri Greater Noida Darbar)
।
दरबार में काफी संख्या में श्रद्धालु दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए जुटे हैं. इस दौरान बागेश्वर धाम के दरबार में अचानक से भगदड़ मच गई है. इस दौरान कई श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन और पर्स भी गायब हो गए हैं, जबकि छोटे बच्चे और महिलाएं जख्मी हो गई हैं. इस हादसे के बाद भक्तों ने आयोजकों के इंतजाम को लेकर सवाल उठाए हैं. (Dhirendra Shastri Greater Noida Darbar)
आपको बता दें कि हादसे के बाद समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने आयोजन पर सवाल उठाये है। उन्होंने कहा है कि जब भीड़ को रोकने के लिए कोई ठोस इंतज़ाम नहीं थे तो कैसे पुलिस और प्रशासन ने ये आयोजन होने दिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।
उधर नोएडा पुलिस का कहना है कि आचार्य जी के प्रवचन कार्यक्रम में अनुमानित भीड़ से काफी ज्यादा भक्त एकत्रित हुए, जिस कारण गर्मी से कुछ लोगों को स्वास्थ्य में परेशानी हुई और उन्हें एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद वह घर पहुंच गए है।