Greater Noida Hindi News: आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वकीलों ने ग्रेटर नोएडा पुलिस मुख्यालय को घेरा
तीन दिन पहले जिला बार एसोसिशन के सचिव पर हुआ था हमला, जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा, सीएमओ व सीएमएस भी लगाए आरोप
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला बार एसोसिएशन के सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज तंवर पर हमला करने के आरोपी वकील की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने ग्रेटर नोएडा पुलिस मुख्यालय (Greater Noida Police Headquarters )का घेराव किया। उन्होंने इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आरोपी वकील पर अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए। उनका यह भी आरोप है कि आरोपी वकील को फर्जी तरीके से आईसीयू में भर्ती किया गया है।
क्या है मामला
सोमवार को गौतमबुद्धनगर की जिला अदालत परिसर (District Court Complex) वकीलों में मारपीट हो गई थी। मारपीट के कारण अदालत परिसर अखाड़े में तब्दील हो गई थी। इस मारपीट में बार एसोसिएशन के सचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता नीरज तंवर गंभीर रुप से घायल हो गए थे। यह मारपीट वकीलों के दो गुटों में चल रहे विवाद का परिणाम बताया जा रहा है। पुलिस अधिवक्ताओं के इस मामले में काफी सोच-विचार कर कदम उठा रही है।
जिला बार एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर और सरकारी वकील नीटू विश्नोई के बीच विवाद है। इसी विवाद के कारण सोमवार को अदालत में मारपीट हो गई थी। मारपीट में घायल नीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पांच लोगों पर हमला करने के आरोप लगाया थे।
आरोपी वकील का दूसरे पक्ष पर आरोप
इस मारपीट में हमले के आरोपी वकील नीटू बिश्नोई भी घायल हो गए थे। उन्होंने भी दूसरे पक्ष पर उन्हें पीटाने का आरोप लगाया था। सचिव की शिकायत पर पुलिस ने नीटू और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था लेकिन गिरफ्तारी नहीं की थी। पुलिस को दी शिकायत में नीरज ने कहा था कि दो दिन पहले उन्होंने नीटू विश्नोई और साथियों के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी से शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने शिकायत की जांच उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सदर को सौंपी थी। नीरज का आरोप है कि इससे नाराज दूसरे पक्ष ने उन पर हमला कर दिया। सोमवार को वह पॉक्सो कोर्ट में पैरवी के लिए गए थे। वहां नीटू ने साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया। उन्होंने उनकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर डालकर पिटाई की थी। इसमें वे काफी घायल हो गए। इस वारदात के बाद बड़ी संख्या में वकील सूरजपुर कोतवाली जाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। वकीलों ने नीटू को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। नीटू के समर्थक वकीलों ने भी पुलिस से शिकायत की थी।
क्या कहते हैं बार अध्यक्ष
इस मामले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी का कहना है कि सरकारी वकील नीटू के खिलाफ भष्टाचार के कई मामले हैं। बार एसोसिएशन की ओर से उनके खिलाफ शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी और उन्हें पद से हटाने की मांग की गई थी। उसी शिकायत से चिढ़कर नीटू विश्नोई और उसके साथियों ने बार के सचिव नीरज तंवर पर जानलेवा हमला किया है।
सीएमओ व सीएमएस पर भी आरोप
प्रदर्शनकार वकीलों ने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) पर भी कार्यवाही नहीं करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हमले के आरोपी वकील पर फर्जी तरीके से आईसीयू में भर्ती किया गया है।