Noida Hindi News: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में बाढ़ की स्थिति पर पुलिस कमिश्नर की नजर
कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने निर्देशन में चला रहे बचाव व राहत कार्य, देर रात तक लोगों को पानी से निकालने का चलता रहा सिलसिला
नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर में बाढ़ की स्थिति पर खुद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह नजर रख रही हैं। उनके निर्देशन में गौतमबुद्धनगर में यमुना नदी में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति में स्थानीय पुलिस बल, एसडीआरएफ टीम और फायर सर्विस के अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय लोगों और मवेशियों को रेस्क्यू कर निकाल रहे हैं। संबंधित जोन के डीसीपी बाढ़ प्रभावित और बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
तीनों जोनों के डीसीपी कर रहे दौरा
यमुना नदी में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह खुद नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा तीनों जोनों के डीसीपी और एडीसीपी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीडितों की मदद और स्थिति पर नजर रखने के लिए निर्देशित कर रहे हैं। इसमें स्थानीय पुलिस बल, एसडीआरएफ, फायर सर्विस की टीमें लगातार कार्रवाई कर स्थानीय लोगों और मवेशियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल रहे है। यह सिलसिला बृहस्पतिवार की देर रात तक जारी रहा।
कई गांवों का किया दौरा
बृहस्पतिवार को डीसीपी नोएडा हरीश चन्दर, एडीसीपी नोएडा एसीपी-1 नोएडा ने संबंधित जोन सेक्टर 126, सेक्टर 127, ग्राम नंगला वाजिदपुर, ग्राम असगरपुर का दौरा किया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान जोन स्थित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों ग्राम मकनपुर खादर, मकनपुर बांगर, लतीफपुर, अट्टा गुजरान, अटा फतेहपुर एवं नवरंगपुर गांव का निरीक्षण किया। इन गांवों के आसपास यमुना के खादर में बने हुए झोपड़ी, आवास ट्यूबवेल आदि में जो लोग रुके हुए थे, यमुना का जलस्तर बढ़ने से उन लोगों और उनके जानवरों को सुरक्षित हटवा दिया। गांव के नजदीक बने बांध पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। पुलिस ने पीए सिस्टम, माइक मोबाइल वाहन के जरिये ग्राम के लोगों से अपील की कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं।
फार्म हाउसों का दौरा
अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी ने डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी नोएडा प्रथम रजनीश वर्मा एवं एसीपी सोम्या सिंह आदि के साथ थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों सेक्टर 135 स्थित फार्म हाउसों, गोशालाओं तथा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने संबंधित अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों तथा गोशाला में फंसी गौमाता को रेस्क्यू कर जल्द से जल्द निकालने के निर्देश दिए।