Noida News: जेपी अमन सोसायटी के दसवें माले पर नशे में लटकता मिला युवक, सुरक्षा गार्डों ने बचाया
युवक अपने माता-पिता से था नाराज नशे में वह बाथरूम के जरिये लटककर आत्महत्या करना चाहता था, सुरक्षा गार्डों को किया गया सम्मानित
नोएडा। नोएडा के थाना नालेज पार्क के क्षेत्र सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी में एक युवक अपने आवास के दसवें माले की बाथरूम की खिड़की से कूदकर आत्महत्या की कोशिश में था। इसी बीच सोसायटी के सुरक्षा गार्डों की नजर खिड़की से लटकते हुए उस पर पड़ गई। वह अपनी कोशिश को अंजाम दे पाता उसके पहले ही सुरक्षा गार्डों ने उसे बचा लिया।
क्या है मामला
जेपी अमन सोसायटी के लोगों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दसवें माले पर अपने माता-पिता के साथ रहने वाले करीब 23 वर्षीय एक युवक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। वह आत्महत्या करने की कोशिश में था। इसी दौरान कुछ सुरक्षा गार्डों की नजर खिड़की से लटकते हुए उस युवक पर पड़ गई। तुरंत ही सुरक्षा गार्ड हरकत में आ गए। उन्होंने फौरन बाथरूम का दरवाजा तोड़कर युवक को सुरक्षित बचा लिया।
क्यों करना चाहता था आत्महत्या
सोसायटी के लोगों ने बताया कि युवक नशा करने का आदी था। सुबह छह बजे उसके परिजनों ने उसे नशा करने के मामले में डांटा था। यह बात उसे बुरी लग गई। इसी बात पर वह नाराज होकर बाथरूम में जा घुसा। उसने बाथरूम का दरवाजा बंद कर लिया और उसकी खिड़की से कूदकर आत्महत्या करने की फिराक में था। इसी बीच सुरक्षा गार्डों ने उसे खिड़की से लटकते हुए देख लिया। वह खिड़की कूद पाता, इसके पहले ही सुरक्षा गार्डों ने उसे बचा लिया।
सुरक्षा गार्ड सम्मानित
युवक को सुरक्षित बचा लेने पर सोसायटी के लोगों ने सुरक्षा गार्डों को इस बेहतर कार्य को करने के लिए उन्हें फूलों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में सुपरवाइजर अंकित, चंद्रशेखर, मनोज चंद्र, त्रिभुवन, प्रवीण, जीतेंद्र और मोहित शामिल हैं।