GautamBudhNagar Big Breaking : गौतमबुद्धनगर की 288 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने का खुल सकता है रास्ता, हाईकोर्ट ने इस नेता की याचिका को किया स्वीकार, 24 जुलाई को होगी सुनवाई
नोएडा : गौतमबुद्धनगर की 288 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने का रास्ता जल्द खुलने की उम्मीद है। हाईकोर्ट ने जिले के एक नेता की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। 24 जुलाई को याचिका पर सुनवाई होगी। अगर उत्तर प्रदेश का हाईकोर्ट चुनाव कराने का आदेश देता है तो गौतमबुद्धनगर की राजनीति करने वालों के लिए ये सबसे बड़ी खबर होगी।
2015 में गौतमबुद्धनगर के 288 ग्रामों में पंचायत पुनर्गठन पर लगी थी रोक
जनपद गौतम बुद्ध नगर में लगभग 288 गांवों को इंडस्ट्रियल टाउनशिप घोषित करने के बाद इन गांवों में पंचायत पुनर्गठन बंद कर दिया गया था। पंचायत पुनर्गठन बंद करने के विरोध में ग्राम मिलक लच्छी निवासी कर्मवीर नागर प्रमुख द्वारा उच्च न्यायालय, प्रयागराज में याचिका दायर की गई है। जिस पर मुख्य न्यायाधीश महोदय की अदालत में 24 जुलाई 2023 को सुनवाई होनी है। कर्मवीर नागर प्रमुख द्वारा दायर याचिका के निर्णय पर गौतम बुद्ध नगर के तमाम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की नजरें लगी रहेंगी। क्योंकि याचिका का निर्णय ग्रामीण क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
याचिका में ये दिया गया है तर्क
कर्मवीर नागर की तरफ से याचिका में तर्क दिया गया है कि पूरे प्रदेश में नौ प्राधिकरण है, केवल एक नोएडा प्राधिकरण में ही पंचायत चुनाव पर रोक लगी है। ग्रामीण राजनीति को राजनीति के लिए एक पाठशाला भी बताया गया है, कई ऐसे नेता देश में है जिन्होंने ग्रामीण राजनीति से अपनी राजनीति शुरू की और बाद में वह देश के बड़े पदों पर रहे और उन्होंने राजनीति के माध्यम से देश की सेवा की। फिलहाल 24 जुलाई को कोर्ट के आदेश का इंतज़ार गौतमबुद्धनगरवासियों को रहेगा।