अब नोएडा में ब्लड की कमी से नहीं जाएगी किसी की जान, ज़रूरत पर यहाँ मिलेगा ब्लड, प्रभारी मंत्री ब्रजेश सिंह ने ब्लड बैंक का किया उदघाटन
नोएडा : कोरोना में नोएडा सहित पूरे देश में ब्लड की कमी के चलते आपने कई लोगों की जान जाते देखी होगी, लेकिन अब ब्लड की कमी के चलते किसी की जान नहीं जाएगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर नोएडा में ब्लड बैंक खोल दिया गया है। शनिवार को ब्लड बैंक की शुरुआत हो गयी है। गौतमबुद्धनगर के प्रभारी मंत्री ब्रजेश सिंह ने ब्लड बैंक के उद्घाटन किया।
शनिवार को सेक्टर 39 जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के उद्घाटन के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि ये एक आधुनिक ब्लड बैंक होगा। उन्होंने कहा कि अब किसी की भी जान ब्लड नहीं होने के कारण नहीं जायेगी।इस मौके पर गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने भी रक्तदान किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर सीएमओ डॉ सुनील कुमार शर्मा और सीएमएस रेनू अग्रवाल भी मौजूद रहीं।