अश्विन दलवाड़ी अध्यक्ष और विभूति भूषण नायक उपाध्यक्ष बने
दिल्ली : इंस्टीट्युट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव शनिवार को इंस्टीट्युट के लोधी रोड स्थित मुख्यालय में हुआ, अश्विन जी दलवाड़ी अध्यक्ष और विभूति भूषण नायक उपाध्यक्ष चुने गए। .सीएमए अश्विन दलवाड़ी अहमदाबाद के एक बेहद प्रतिष्ठित प्रैक्टिसिंग कॉस्ट अकाउंटेंट हैं। सीएमए विभूति भूषण नायक को 2023-24 की अवधि के लिए द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया। सीएमए विभूति भूषण नायक भुवनेश्वर से हैं। वह एक अनुभवी पेशेवर हैं। उन्होंने प्रतिष्ठित सार्वजनिक उपक्रमों के साथ काम किया है और अब एक प्रैक्टिसिंग कॉस्ट अकाउंटेंट हैं। राजस्थान के नार्दन रीजन से सेंट्रल काउंसलि मेंबर राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि इंस्टीट्युट की गवर्निग बॉडी के चुनाव दिल्ली स्थित ऑफिस में संपन्न हुए। राजेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि इंस्टीट्युट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया भारतीय लागत प्रबंधन और उत्पाद और सेवाओं की कीमत निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।