Noida Extension Big Breaking : फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं होने पर गुलशन बेलिना सोसाइटी के लोगों में विधायक के खिलाफ रोष, ज्ञापन देकर चुनावी वादा याद दिलाया
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं होने पर गुलशन बेलिना सोसाइटी ( Gulshan Melina Society ) के लोगों में विधायक के खिलाफ रोष व्याप्त है। रविवार को सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को ज्ञापन देकर अपना चुनावी वादा पूरा करने के लिए अल्टीमेटम दिया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट ( Greater Noida West ) की गुलशन बेलिना सोसाइटी की फेज एक की धीमी गति से चल रही रजिस्ट्री और फेज दो की लंबे समय से अटकी हुई ओसी और रजिस्ट्री के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल दादरी विधायक तेजपाल सिंह ( MLA Tejpal Singh ) से मिला। सोसाइटी निवासी अविनाश सिंह एवं देवेंद्र सिंह ने बताया कि विधायक को एक बार पहले ज्ञापन दिया था लेकिन वह रजिस्ट्री का काम नहीं करवा पाए। अपनी सरकार होने के बाद भी विधायक कोई काम कराने में सक्षम नहीं है। उन्होंने बताया कि रविवार को एक बार फिर विधायक को ज्ञापन दिया गया और उनसे जल्द रजिस्ट्री शुरू कराने की मांग की गयी।
अविनाश सिंह ने बताया कि विधायक ने आश्वस्त किया है कि बिल्डर पर दवाब बनाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करवाया जाएगा । देवेंद्र सिंह ने आगे बताया कि सोसाइटी की अन्य समस्याओं जैसे सर्विस रोड पर गति अवरोधक , पुलिस बूथ का निर्माण के लिए भी विस्तृत चर्चा की गई और विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव ने प्राधिकरण ( Greater Noida Authority ) में जुलाई के अंतिम सपताह में मीटिंग करके शीघ्र पूर्ण करवाने का भरोसा दिया है।