नोएडा के इस बिजलीघर में घुसा पानी, अँधेरे में डूबा मार्केट, व्यापारी बोले नोएडा की स्थापना के बाद पहली बार देखा बारिश का विकराल रूप
नोएडा : नोएडा में बुधवार को भारी बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव हो गया। सड़कें पानी में तब्दील हो गयीं। सेक्टर 18 मार्केट भी बारिश के पानी से लबालब भरा नज़र आया। सेक्टर 1 8 के बिजलीघर में बारिश का पानी घुस गया। पानी भर जाने के कारण बिजलीकर्मियों को सप्लाई बाधित करनी पड़ी।
भारी बारिश के कारण हिंडन नदी उठान पर है। नोएडा के सुत्याना गांव में पानी भरने से जीवन यापन ठप हो गया है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी तेज बारिश हुई। बारिश के कारण सेक्टर 18 के बिजलीघर में चार फुट तक पानी भर गया। करंट फैलने के डर से बिजलीकर्मियों ने बिजली बाधित कर दी। सेक्टर 18 मार्केट में पूरे दिन बिजली बाधित रही। देर रात तक बिजली आने की संभावना है। सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि विधुत उपकेंद्र को पिछले साल ही तिकोना पार्क के बेसमेंट में निर्मित किया गया था, लेकिन जलभराव से बचाव के कोई भी उपाय नहीं किये गए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है। जलभराव भविष्य में न हो, इसके उपाय करने होंगे।