नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ शहर की करेंगे कायापलट, इस संगठन को दिया भरोसा, अगले महीने कर सकते है बैठक
नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ कार्यभार ग्रहण करने के बाद शहर की समस्याओं का समाधान करने के लिए आगे आ गए है। नोएडा की समस्याओं को कोनरवा और नोएडा प्राधिकरण मिलकर दूर करेंगे।
शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण के नए सीईओ डॉ लोकेश एम से मिला। कोनरवा के अध्यक्ष पी एस जैन ने बताया कि नोएडा शहर की समस्याओं से सीईओ को अवगत कराया गया। उन्होंने सीईओ को बताया कि 46 वर्षो के बाद भी शुद्ध पेयजल नोएडा वालों को नसीब नहीं है। इस समस्या का समाधान ज़रूरी है। उन्होंने सीईओ से नालियों की सफाई की समस्या भी रखी और कहा कि सफाई नहीं होने से जलभराव की समस्या होती है। सीईओ ने आश्वासन दिया कि संगठन के साथ मिलकर वह शहर को खूबसूरत बनाने के लिए काम करेंगे। सीईओ से मुलाकात करने वालों में अशोक हक संयोजक, बी0बी0 वलेचा, किरन भारद्वाज, लोकेश कश्यप, मीरा हेमन्त, रविन्द्र के अहलूवालिय सहित कई लोग शामिल थे।